जालौनः कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी ने धरना प्रदर्शन किया. सपाइयों ने कहा कि भाजपा का सबका साथ सबका विकास का नारा खोखला साबित हुआ है. लोकसभा चुनाव तक जनता को गुमराह किया जाता रहा परंतु चुनाव के बाद ही पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और बिजली की बेतहाशा वृद्धि हुई है.
सपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार ने जनता को गुमराह करके उनका वोट लिया लेकिन जनता को लगातार परेशान किया जा रहा है. युवकों को बेरोजगारी की तरफ धकेल दिया है, इसको लेकर आज समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर कर रही है.
पढ़ेंः-जालौन: प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
सपा जिलाध्यक्ष वीरपाल दादी ने कहा कि यातायात नियमों के नाम पर लोगों से जुर्माना वसूल कर उनकी कमर तोड़ दी है. वहीं दूसरी तरफ किसान खाद-बीज की किल्लत को लेकर परेशान हैं. अपराधों में बेतहाशा बढ़ौती से जनता त्रस्त हो गई है. मंदी की मार से उद्योग-धंदा सिमट गया है और पढें लिखे लोग बेरोजगार घूम रहे हैं.