जालौन: जिले के नए एसपी डॉ. सतीश कुमार ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. डॉ. सतीश कुमार इससे पहले लखनऊ में साइबर क्राइम के एसपी रहे. जिले में सबसे ज्यादा भूमि विवाद के ममालों को देखते हुए एसपी ने भूमि विवाद सेल का गठन करने को कहा है.
- आईपीएस डॉ. सतीश कुमार को जिले के एसपी के रूप में यह दूसरी तैनाती मिली है.
- इससे पहले वह बाराबंकी के एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
- बाराबंकी में उनके ऊपर 65 लाख रुपये की वसूली का आरोप लगा था.
- आरोप लगने के कारण डॉ. सतीश कुमार को तीन महीने पहले निलंबित कर डीजीपी दफ्तर में अटैच कर दिया गया था.
- मामले की जांच में वह निर्दोष पाए गए.
- यूपी सरकार ने इसके बाद जालौन के पुलिस अधीक्षक के तौर पर उन्हें नियुक्त किया.
- पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता अपराधों पर लगाम लगाना है.
- टॉप मोस्ट वांटेड अपराधियों को जेल के अंदर पहुंचाना भी उनकी प्राथमिकता में रहेगा.
- महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध आ रही शिकायतों को प्रथम तौर पर देखा जाएगा.
जिले में अवैध खनन की शिकायतों को लेकर टीम गठित की जाएगी और आकस्मिक ऑपरेशन चलाए जाएंगे. जिले में भूमि विवाद को देखते हुए भूमि विवाद सेल बनाने के लिए एक टीम गठित की जाएगी. भूमि विवाद से जुड़े सारे मामले सेल को दिए जाएंगे, जिसे एक हफ्ते के अंदर निपटाना उनकी प्राथमिकता होगी.
- डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक