जालौन: जिले में बालू माफियाओं की दबंगई बढ़ती ही जा रही है. माफिया किसानों की जमीन को खोकला बनाने में जुट गए हैं. मामला जिले के उरई तहसील के अंतर्गत बधौली क्षेत्र का है. जहां पर बधौली प्रधान के संरक्षण में घाट संचालकों के साथ मिलकर किसानों की जमीन से बालू उठाने का काम कर रहे हैं. इसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.
प्रार्थना पत्र देकर जांच कार्रवाई की मांग
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि ग्राम प्रधान जबरन निजी भूमि पर घाट संचालकों के साथ मिलकर मौरंग उठाने का काम कर रहे हैं. जब इसका विरोध करते हैं तो वह पुलिस की धमकी देते हैं. वहीं पिछले 1 हफ्ते से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है. किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.
जालौन: किसानों की जमीनों पर बालू माफिया कर रहे अवैध खनन - बालू माफिया कर रहे अवैध खनन
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में बालू माफिया जबरन किसानों की जमीन पर अवैध खनन करने में जुटे हुए हैं. इसी समस्या को लेकर शुक्रवार को किसान डीएम के पास पहुंंचे, जहां किसानों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए डीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आदेश दिया है.
जालौन: जिले में बालू माफियाओं की दबंगई बढ़ती ही जा रही है. माफिया किसानों की जमीन को खोकला बनाने में जुट गए हैं. मामला जिले के उरई तहसील के अंतर्गत बधौली क्षेत्र का है. जहां पर बधौली प्रधान के संरक्षण में घाट संचालकों के साथ मिलकर किसानों की जमीन से बालू उठाने का काम कर रहे हैं. इसकी शिकायत लेकर शुक्रवार को किसान कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे.
प्रार्थना पत्र देकर जांच कार्रवाई की मांग
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे किसानों ने कहा कि ग्राम प्रधान जबरन निजी भूमि पर घाट संचालकों के साथ मिलकर मौरंग उठाने का काम कर रहे हैं. जब इसका विरोध करते हैं तो वह पुलिस की धमकी देते हैं. वहीं पिछले 1 हफ्ते से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है. किसानों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है.