जालौन: जिला कारागार उरई में जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा की तरफ से एक सकारात्मक कदम उठाया गया. जेल अधीक्षक ने जेल के सभी कैदियों को रक्षाबंधन से पहले कैदियों के हाथों में राखी बंधवा कर उनके चेहरों पर खुशियां ला दी. इन कैदियों के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का पूरा श्रेय ब्रह्मकुमारी प्रजापति ईश्वरी विश्वविद्यालय से संबंधित बहनों को जाता है.
- ब्रह्मकुमारी प्रजापति ईश्वरी विश्वविद्यालय की बहनों ने जेल में बंद कैदियों को राखी बांधी.
- बहनों ने कैदियों को राखी बांधते हुए उन्हें वचन दिलाया है कि वह अब जीवन में कभी अपराध नहीं करेंगे.
- बहनों ने राखी राखी बांधते हुए कैदियों को जेल से छूटने के बाद ईमानदारी और मेहनत से अपना जीवन यापन करने का संकल्प भी दिलाया.
- ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से आई बहन मीणा ने बताया-
- सभी कैदी भाइयों से वचन लिया है कि वह अब अपराध की तरफ नहीं जाएंगे.
- इसके अलावा वे तंबाकू आदि का सेवन भी नहीं करेंगे.
इसे भी पढ़ें:- जालौन: स्वास्थ्य विभाग को मिली 8 नई एंबुलेंस की सौगात
जिला कारागार उरई में हर साल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं. कार्यक्रमों के पीछे मेरा मकसद रहता है कि कैदियों के जीवन में सकारात्मक सोच ला सकें.
-सीताराम शर्मा, जेल अधीक्षक, उरई