ETV Bharat / state

जालौन में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार - जालौन की ताजा खबरें

यूपी के जालौन में पुलिस और स्वाट टीम ने मिलकर दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. वाहन चोर गैंग बनाकर प्रदेश के कई जिलों में चोरी की घटना को अंजाम देते थे.

पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 6:53 PM IST

जालौन: जिले की आटा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने स्वाट टीम के साथ मिलकर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. शातिर वाहन चोर गैंग बनाकर जालौन, झांसी, हमीरपुर, औरैया और मध्य प्रदेश के भिंड जिले में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.

दो शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि शातिर वाहन चोर प्रदीप और अर्जुन जो जालौन और हमीरपुर के रहने वाले हैं. यह दोनों लोग अपने दो साथियों के साथ गैंग बनाकर वाहन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. मुखबिर की सूचना पर आटा थाने की पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 शातिर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जालौन पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चार ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, एक कल्टीवेटर, मोटरसाइकिल, अवैध देसी तमंचे के साथ नशीला पाउडर बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग ट्रैक्टर वाहन स्वामी को ज्यादा भाड़ा देने का लालच देकर ट्रैक्टर ले जाते थे. रास्ते में चालक को नाश्ता या कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने नशीला पाउडर खिलाकर उसे बेहोश कर घटना को अंजाम देते थे.

अलग राज्य में बेचे जाते थे वाहन
शातिर चोर ट्रैक्टर को लूट कर सही रजिस्ट्रेशन नंबर मिटाकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर कम दामों में वाहनों को बेचते थे. पुलिस को चकमा देने के लिए उत्तर प्रदेश के चुराए हुए ट्रैक्टरों को मध्यप्रदेश में जाकर बेचा गया था. मध्य प्रदेश के ट्रैक्टरों को उत्तर प्रदेश में बेचा जाता था. पुलिस ने बचे हुए 2 लोगों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. अभियुक्तों को पकड़ने वाली आटा पुलिस और स्वाट टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.

जालौन: जिले की आटा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस टीम ने स्वाट टीम के साथ मिलकर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. शातिर वाहन चोर गैंग बनाकर जालौन, झांसी, हमीरपुर, औरैया और मध्य प्रदेश के भिंड जिले में चोरी की घटना को अंजाम देते थे. पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है.

दो शातिर चोर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने पुलिस कार्यालय में खुलासा करते हुए बताया कि शातिर वाहन चोर प्रदीप और अर्जुन जो जालौन और हमीरपुर के रहने वाले हैं. यह दोनों लोग अपने दो साथियों के साथ गैंग बनाकर वाहन चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे. मुखबिर की सूचना पर आटा थाने की पुलिस ने रेलवे लाइन के पास से दोनों को गिरफ्तार किया है.

एसपी ने दी जानकारी
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 शातिर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. जालौन पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर चार ट्रैक्टर, एक ट्रॉली, एक कल्टीवेटर, मोटरसाइकिल, अवैध देसी तमंचे के साथ नशीला पाउडर बरामद किया है. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग ट्रैक्टर वाहन स्वामी को ज्यादा भाड़ा देने का लालच देकर ट्रैक्टर ले जाते थे. रास्ते में चालक को नाश्ता या कोल्डड्रिंक पिलाने के बहाने नशीला पाउडर खिलाकर उसे बेहोश कर घटना को अंजाम देते थे.

अलग राज्य में बेचे जाते थे वाहन
शातिर चोर ट्रैक्टर को लूट कर सही रजिस्ट्रेशन नंबर मिटाकर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर प्रदेश के अन्य जिलों में जाकर कम दामों में वाहनों को बेचते थे. पुलिस को चकमा देने के लिए उत्तर प्रदेश के चुराए हुए ट्रैक्टरों को मध्यप्रदेश में जाकर बेचा गया था. मध्य प्रदेश के ट्रैक्टरों को उत्तर प्रदेश में बेचा जाता था. पुलिस ने बचे हुए 2 लोगों को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं. अभियुक्तों को पकड़ने वाली आटा पुलिस और स्वाट टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.