जालौन: जनपद में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार वारंटी की गिरफ्तारी अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत जालौन कोतवाली पुलिस ने जिला बदर टॉप टेन अपराधी रिजवान खां और छोटे उर्फ देवेंद्र को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. गिरफ्तार दोनों आरोपी लूट और चोरी की घटनाओं में वांछित होने के नाते कई दिनों से फरार चल रहे थे.
- जालौन पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.
- मुखबिर की सूचना पर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
- पकड़े गए रिजवान पर जिला बदर, भारतीय वन अधिनियम सहित 17 संगीन आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं.
- रिजवान को जिलाधिकारी द्वारा जिला बदर घोषित कर दिया गया है.
- पकड़े गये दूसरे आरोपी देवेंद्र के खिलाफ भी नौ मुकदमें पंजीकृत हैं.
ये भी पढ़ें:-जानें, गन्ना किसानों के मुद्दे पर क्या बोले किसान शक्ति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष