जालौन: जिले के उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बड़ा गांव हाईवे पर स्कार्पियो चालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जो हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है और पैरोल पर छूट कर बाहर आया हुआ था. पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने किया जालौन हाईवे हत्याकांड का खुलासा -
- 17 सितंबर को उरई कोतवाली क्षेत्र के बड़ा गांव में स्कार्पियो चालक महेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
- इस मामले के खुलासे के लिए उरई कोतवाली पुलिस के साथ स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को लगाया गया था.
- जांच के बाद जालौन कोतवाली के चुटकी वालों निवासी संजीव उर्फ संजू त्रिपाठी का नाम सामने आया.
- जब पुलिस ने उसकी तलाश की तो उसकी लोकेशन कालपी बस स्टैंड के पास आई, जहां उरई कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें - फर्जी महिला दरोगा बनकर पुलिस लाइन में तीन दिन तक रही युवती, अरेस्ट
आरोपी हत्या के मामले में पहले भी जेल जा चुका है और पैरोल पर बाहर आया हुआ है. उसने लूट के इरादे से हत्या की थी. आरोपी को जेल भेजा जा रहा है.
- डॉ. अवधेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक