जालौन : जिले की उरई कोतवाली पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर बड़ी सफलता हासिल की है. 16 जनवरी को कृषि बीज गोदाम में हुई चौकीदार की हत्या के आरोप में पुलिस ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से दो अदद देसी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
-
पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में कोतवाली उरई पुलिस, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 34/21 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। @Uppolice @adgzonekanpur @IgrangeJhansi #UPPolice pic.twitter.com/euxREeh0wJ
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) January 28, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में कोतवाली उरई पुलिस, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 34/21 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। @Uppolice @adgzonekanpur @IgrangeJhansi #UPPolice pic.twitter.com/euxREeh0wJ
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) January 28, 2021पुलिस अधीक्षक जालौन के कुशल निर्देशन में कोतवाली उरई पुलिस, सर्विलांस सेल व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मु0अ0सं0 34/21 धारा 302/201 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगणों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। @Uppolice @adgzonekanpur @IgrangeJhansi #UPPolice pic.twitter.com/euxREeh0wJ
— JALAUN POLICE (@jalaunpolice) January 28, 2021
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि 16 जनवरी की रात को पुलिस को सूचना मिली कि कांंशीराम कॉलोनी के पास कृष्ण मुरारी मिश्रा के खेत में बने कृषि गोदाम पर रखवाली कर रहे चौकीदार धर्म सिंह कुशवाहा की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है. इस सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि अभियुक्त चोरी के इरादे से आए थे और कृषि बीज गोदाम से ट्रैक्टर और बोरिंग का सामान लेकर फरार हो गए, जिसकी बरामदगी कुठौंद थाना पुलिस ने शंकरपुर चौकी के पास की, लेकिन चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह के निर्देशन में दो टीमें गठित की गई. इसमें एसओजी प्रभारी ने सर्विलांस टीम और उरई कोतवाली टीम के साथ मिलकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक अभियुक्त की पहचान की.
ये भी पढे़ं: बदमाशों ने गला रेतकर की चौकीदार की हत्या
पहचान में आया अभियुक्त प्रदीप कानपुर देहात का रहने वाला है, जो पहले भी कृष्ण मुरारी मिश्रा के यहां काम कर चुका है. अभियुक्त प्रदीप ने अपने बाकी साथियों के साथ योजना बनाकर इसी बीच गोदाम से सामान को चुराकर बेचने की तरकीब बनाई और घटना को अंजाम देने के लिए 16 जनवरी की रात कृषि गोदाम पहुंचा. यहां चौकीदार ने प्रदीप को पहचान लिया, जिस कारण उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई. चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया गया है.