जालौन: लॉकडाउन को लागू करवाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी पुलिस की बनी हुई है. पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर निकले लोगों को समझाने के लिए एक अनोखा तरीका आजमाया है.
पुलिस बाइक सवार लोगों को रोककर उन्हें फूलों की माला पहनाकर हाथ जोड़ते हुए घर के अंदर रहने के लिए अपील कर रही है. इसके साथ ही वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के साथ-साथ मास्क लगाने के लिए भी अपील कर रही है.
सड़कों पर वाहनों से निकल रहे हैं लोगों को पुलिस हाथ जोड़कर निवेदन कर रही है कि वह घर में रहकर स्वयं सुरक्षित रहें. इसके साथ ही वह लोगों से अपील कर रही है कि हेलमेट के साथ मास्क लगाने का ध्यान जरूर रखें.