जालौनः जिले के तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया. इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार मौजूद रहे. इनके समक्ष मजह 63 मामले सामने आए. इनमें से चार मामलों को मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया. कोरोना वायरस की खबर के चलते इस बार तहसील सभागार में फरियादियों की संख्या पहले से काफी कम नजर आई.
संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने उपस्थित अधीनस्थ को निर्देशित किया. जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के बाद 15 टीमें बनाकर भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण कर उनकी आख्या प्रेषित की जाए. इसके साथ ही कोरोना वायरस के प्रचार-प्रसार के लिए तहसील सभागार में एक काउंटर भी लगाया गया. जिसके बारे में लोगों को जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें- जालौन: 7 साल बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई को मिली एमसीआई की मान्यता