जालौन: शासन के निर्देश पर परिवहन आयुक्त धीरज साहू तीन दिवसीय दौरे पर जालौन पहुंचे, जहां उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी लेने के बाद उच्च अधिकारियों के साथ तीन दिन होने वाले निरीक्षण के कार्यों को लेकर बैठक की, जिसमें विशेष तौर पर जनपद में कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों और व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली गई.
10 से 13 जुलाई की सुबह तक लॉकडाउन
शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार प्रदेश में तीन दिन का लॉकडाउन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं, जिसके अनुपालन के लिए सभी नोडल अधिकारियों को उनके जिलों में भेजा जा रहा है. इसी के तहत जालौन के नोडल अधिकारी परिवहन आयुक्त धीरज साहू शुक्रवार दोपहर उरई मुख्यालय के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे. आकस्मिक हुए कार्यक्रम में अधिकारियों ने रूपरेखा तैयार करते हुए बताया कि नोडल अधिकारी तीन दिन तक जनपद का भ्रमण करेंगे. भ्रमण के पहले दिन 10 जुलाई को जिले में चलने वाले संचारी रोग नियंत्रण स्वच्छता अभियान और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था को लेकर जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर हकीकत जानेंगे. इसके साथ ही बारिश को देखते हुए जलभराव की होने वाली समस्या के लिए नगर पंचायत और नगर पालिकाओं ने क्या कदम उठाए हैं, इसकी रिपोर्ट अधिशासी अधिकारियों से प्राप्त करेंगे. साथ ही बरसात में मच्छरों की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे फागिंग कार्यक्रम को गांव में जाकर जानकारी करेंगे.
नोडल अधिकारी 11 जुलाई को जनप्रतिनिधियों, गणमान्य व्यक्तियों और मीडिया बंधुओं के साथ बैठक कर जिले की समस्याओं और उनकी फीडबैक को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे. नोडल अधिकारी 12 जुलाई को नगर पालिका या नगर पंचायत के किसी एक वार्ड में जाकर साफ-सफाई और व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही जनपद की 575 ग्राम पंचायतों में से किसी एक ग्राम पंचायत का चयन कर वहां के विकास कार्यों की हकीकत को जानेंगे. वह शहरी क्षेत्रों की मलिन बस्तियों में जाकर वहां साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान के लिए जनता को प्रेरित करेंगे. साथ ही कोविड-19 संक्रमण की समीक्षा बैठक कर और जनपद में कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर संबंधित अधिकारियों से उपायों और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक करते हुए रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजेंगे.