जालौनः जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में नई 8 एंबुलेंस शामिल की गईं हैं. सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने फीता काटने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
- जनपद जालौन को 108 एंबुलेंस सेवा में 8 नई एंबुलेंस जुड़ गई हैं.
- जिले में पहले 48 एंबुलेंस थी, लेकिन आठ एंबुलेंस खराब हो जाने के कारण उनका लाभ जनता को नहीं मिल पा रहा था.
- जिसकी जानकारी सीएमओ ने शासन को भेजी गई थी.
- सदर विधायक ने बताया कि केंद्र व प्रदेश की सरकार आम जनता का ख्याल रख रही है.
जनपद को 8 नई एंबुलेंस सेवा प्रदान की गई हैं. अब जिले में पर्याप्त मात्रा में एंबुलेंस हो गई है. जो समय पर पहुंचकर मरीजों को अस्पताल ला सकती हैं.
-डॉ. अल्पना बरतारिया, सीएमओ