ETV Bharat / state

गांव-गांव घूमकर लोगों को कोविड वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रहे सदर विधायक - Jaloun Latest News

कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. जागरूकता की कमी के कारण कई लोग टीका लगवाने नहीं जा रहै हैं. ऐसे में जलौन की सदर सीट से विधायक गौरी शंकर वर्मा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

etv bharat
कोविड वैक्सीनेशन सेंटर में विधायक गौरी शंकर
author img

By

Published : May 23, 2021, 8:15 PM IST

जालौन: प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए टीकाकरण का लक्ष्य सौ प्रतिशत कराने के उद्देश्य से प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को कहा है. इसे देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने और उसकी रोकथाम को लेकर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ उरई तहसील के उमरारखेड़ा गांव पहुंचे. यहां विधायक ने 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीकाकरण कराया.

कोरोना महामारी का खतरा गांव में न फैले इसके लिए गांव स्तर पर टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. सरकार ने अपने जनप्रतिनिधियों को विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है. इसके बाद सदर विधायक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरारखेड़ा पहुंचकर 45 साल से ऊपर के पुरुष और महिलाओं को जागरूक किया. इसके बाद कई महिलाएं और पुरुष टीका लगवाने के लिए सेंटर पहुंचे.

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने शहर के साथ गांव में भी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है. जिन संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है, उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है. अभी जिले में स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन, जिन लोगों ने समय रहते टीकाकरण नहीं कराया, उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर उठ रहे भ्रम को तोड़ते हुए हमारी टीम ने लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लगातार इस अभियान में जुटे रहेंगे, जब तक टीकाकरण 100 प्रतिशत नहीं हो जाता.

जालौन: प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने के लिए टीकाकरण का लक्ष्य सौ प्रतिशत कराने के उद्देश्य से प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी अपने विधानसभा क्षेत्र में जागरूकता फैलाने को कहा है. इसे देखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने और उसकी रोकथाम को लेकर सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा उरई जालौन विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ उरई तहसील के उमरारखेड़ा गांव पहुंचे. यहां विधायक ने 45 साल से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को कोरोना का टीका लगाने के लिए प्रेरित किया. इसके बाद काफी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने वैक्सीनेशन सेंटर जाकर टीकाकरण कराया.

कोरोना महामारी का खतरा गांव में न फैले इसके लिए गांव स्तर पर टीकाकरण अभियान को व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है. सरकार ने अपने जनप्रतिनिधियों को विधानसभा क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक कर टीका लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा है. इसके बाद सदर विधायक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरारखेड़ा पहुंचकर 45 साल से ऊपर के पुरुष और महिलाओं को जागरूक किया. इसके बाद कई महिलाएं और पुरुष टीका लगवाने के लिए सेंटर पहुंचे.

सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने शहर के साथ गांव में भी लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. इनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है. जिन संक्रमित मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है, उन्हें तुरंत मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है. अभी जिले में स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन, जिन लोगों ने समय रहते टीकाकरण नहीं कराया, उन्हें वैक्सीनेशन को लेकर उठ रहे भ्रम को तोड़ते हुए हमारी टीम ने लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता लगातार इस अभियान में जुटे रहेंगे, जब तक टीकाकरण 100 प्रतिशत नहीं हो जाता.

इसे भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई EWS कोटे से बने असिस्‍टेंट प्रोफेसर, उठी ये मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.