जालौन: कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोगों की सुरक्षा में स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस दिन-रात सेवा करने में जुटी हुई है. ऐसे में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने विधायक निधि की 5 लाख की धनराशि से सुरक्षा में लगे पुलिस जवानों को सुरक्षा के लिए 400 विशेष सूट खरीद कर दिए. इसके साथ ही दो हजार सैनिटाइजर, मल्टीविटामिन टैबलेट, मास्क और ग्लव्स खरीदकर पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार के सानिध्य में पुलिसकर्मियों को भेंट किए.
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि जालौन में कोरोना वायरस से लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाने के लिए स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस विभाग दिन रात सेवा में जुटे हुए हैं. ऐसे में जनप्रतिनिधियों का दायित्व बनता है कि वह हमारे कोरोना वायरस योद्धा को इस वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए पर्याप्त सामग्री उपलब्ध कराएं.
इसके लिए विधायक निधि से 5 लाख रुपये की धनराशि से पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने जिले की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाली स्वास्थ्य किटों को खरीद कर पुलिसकर्मियों को भेंट किया.