जालौन: जिले में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के उपस्थिति में वरिष्ठ व्यक्तियों के साथ बकरीद, रक्षाबंधन, 15 अगस्त और जन्माष्टमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. बैठक में त्योहारों को देखते हुए बिजली, पानी और सड़कों की मरम्मत करवाने के संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने की बैठक-
उरई के विकास भवन में जिले भर से आए सभी वर्गों के साथ मिलकर कमेटी की बैठक आयोजित की गई. मुस्लिम वर्ग के लोगों ने शहर और जिले के अन्य हिस्सों में त्योहार के समय रास्तों की सुरक्षा को लेकर व्यवस्था मुहैया की मांग की है. वहीं आरिफ ने साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी के सामने रास्ते में जानवरों के घूमने को लेकर होने वाली परेशानी को सामने रखा है, जिसके निवारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देने की बात कही गई है.
बिजली की परेशानी ज्यादा-
अधिकतर जनप्रतिनिधियों ने बिजली की व्यवस्था सुचारू रूप से उपलब्ध न होने की बात कही है. डीएम ने सभी व्यक्तियों की समस्याओं को सुनने के बाद बताया कि बिजली की समस्या सबसे अधिक बताई जा रही है, जिसे सुचारू रूप से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देशित कर दिया गया है. साथ ही बकरीद में भी साफ-सफाई का ध्यान रखे जाने की बात हुई है.
कानून व्यवस्था के मद्देनजर सभी थानों को पैदल मार्च करने का आदेश दिया गया है. मौजूदा सरकार ने 370 आर्टिकल का फैसला जो लिया है, उसको देखते हुए भी सभी को सचेत रहने को कहा गया है.
-डॉक्टर सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक, जालौन