जालौनः सिरसा कलार थाना (Sirsa Kalar Police Station) क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर में एक युवती अपने प्रेमी से मुलाकात करने उसके घर पहुंच गई. युवती कानपुर देहात में रहने वाली अपनी बहन के घर गई हुई थी तभी वह नजदीक में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई. दोनों को मिलते हुए देखकर प्रेमिका के जीजा ने पकड़ लिया. बाद में दोनों की शादी करा दी गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला जालौन के सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर का है. उसी गांव के रहने वाले श्रीधर सिंह की पुत्री रेनू अपनी बड़ी बहन के यहां कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के सिलहरा गई हुई थी. उसने अपने प्रेमी अंकित को मिलने के लिए बुलाया. प्रेमी प्रेमिका रात के अंधेरे का फायदा उठाकर मिल रहे थे. तभी प्रेमिका के बहन के पति को इसकी भनक लग गई. इसके बाद उसने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.
जीजा दोनों को पकड़ कर घर ले गया. इसके बाद गांव की पंचायत बुलाई गई. लड़के के माता-पिता भी पंचायत में पहुंचे. दोनों पक्ष पहले से रिश्तेदार भी हैं. दोनों की जाति भी एक है. लड़का और लड़की दोनों पक्षों की रजामंदी के बाद दोनों की शादी गांव के ही एक पुराने मंदिर में करा दी गई. दोनों की शादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यूपी पुलिस की दबिश के दौरान फायरिंग, जसपुर के ज्येष्ठ प्रमुख की पत्नी की मौत