जालौन: जिले के कोटरा थाना क्षेत्र में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे आशिक को उसके परिजनों ने बंधक बना लिया. इतना ही नहीं हाथ-पैर बांधकर परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर आशिक की जमकर पिटाई की. घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर दर्ज कराई है. वहीं पीड़ित की तरफ से तहरीर मिलने पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की जमकर हुई पिटाई
- उरई मुख्यालय से 20 किमी. दूर कोटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रेमिका से मिलने आए आशिक को उसके परिजनों ने देख लिया.
- इसके बाद प्रेमिका के गांव वालों ने उसे पकड़कर बंधक बना लिया और हाथ-पैर बांधकर उसकी पिटाई की.
- वहीं मौके पर मौजूद किसी ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो कटरा थाना क्षेत्र के एक गांव में बनाया गया है, जहां कुछ लोग युवक की पिटाई कर रहे हैं. युवक झांसी जिले का रहने वाला है. पीड़ित की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मुकदमा दर्ज होने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने भी इसकी शिकायत थाने में की.
-डॉ. सतीश कुमार, एसपी, जालौन