जालौन: प्रदेश में ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए शासन की तरफ से निर्देश जारी किये गए हैं. शासन के निर्देश पर जालौन जिले में मौरंग-गिट्टी की हो रही ओवरलोडिंग पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई को लेकर प्रशासनिक टीम के साथ परिवहन विभाग और खनिज विभाग की हर तहसील स्तर पर एसडीएम की अगुवाई में टीम गठित की गई है.
बता दें कि जालौन जिले में मौरंग-गिट्टी माफिया ओवरलोडिंग और बिना रॉयल्टी के ट्रकों को अवैध तरीके से ले जा रहे हैं, जिस कारण कदौरा क्षेत्र में मौरंग खदानों के कारण अधिकतर सड़कें बुरी तरह खराब हो चुकी हैं. गुरुवार को डीएम के निर्देश पर कालपी एसडीएम जयेंद्र कुमार ने ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाते हुए खदानों से मौरंग लाद कर ला रहे 35 ओवरलोड ट्रकों का ऑनलाइन चालान किया तो वहीं सात ट्रकों के कागज नहीं होने पर सीज की कार्रवाई कर मंडी परिसर में खड़ा करवा दिया. एसडीएम जयेंद्र कुमार की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.
एसडीएम जयेंद्र कुमार ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ भेड़ी रोड पर पुलिस के साथ चेकिंग अभियान शुरू किया गया. संयुक्त कार्रवाई में 20 से अधिक ट्रकों में कोई भी कागज नहीं पाए गए. कार्रवाई की सूचना मिलते ही चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. खनिज विभाग और एआरटीओ प्रवर्तन ने सभी ट्रकों को मंडी कालपी परिसर और जालौन कोतवाली में कार्रवाई कर खड़ा करा दिया है. इस कार्रवाई में 30 लाख से अधिक का राजस्व वसूल गया है.