ETV Bharat / state

ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर एसडीएम का शिकंजा, 13 ट्रक सीज - जालौन परिवहन विभाग

जालौन एसडीएम ने अवैध ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसते हुए 13 ओवरलोड ट्रकों का चालान कर दिया. इस दौरान कागज न होने पर 7 ट्रक सीज कर दिए गए.

etv bharat
एसडीएम ने अवैध ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसते हुए 13 ओवरलोड ट्रकों का चालान कर दिया
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 6:39 PM IST

जालौनः जनपद में गुरुवार बीती देर रात एसडीएम, सीओ और खनिज विभाग ने मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मध्यप्रदेश सीमा से आ रहे मिहोना बंगरा रोड पर बालू से भरे 13 ओवरलोड पाए गए. अधिकारियों ने इन ट्रकों से जुर्माना वसूलने के साथ ही 7 ट्रकों पर सीज की कार्रवाई करते मंडी परिसर में खड़ा करवा दिया गया.


प्रदेश में अवैध ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए शासन की तरफ से निर्देश जारी किये गए हैं. जहां मोरंग-गिट्टी माफिया ओवरलोडिंग और बिना रॉयल्टी के ट्रकों को अवैध तरीके से ले जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसके बाद जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर गुरुवार देर रात माधौगढ़ एसडीएम अंगद सिंह ने ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाते हुए 13 ओवरलोड ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर दिया. वहीं 7 ट्रकों के कागज नहीं होने पर उन्हें सीज कर दिया गया. एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- मुख्तार के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसडीएम ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस टीम के साथ परिवहन विभाग और खनिज विभाग की हर तहसील स्तर पर एसडीएम की अगुवाई में टीम गठित की गई है. इस संयुक्त कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. खनिज विभाग और एआरटीओ प्रवर्तन ने सभी ट्रकों को मंडी माधौगढ़ परिसर और जालौन कोतवाली में कार्रवाई कर खड़ा करा दिया है. इस कार्रवाई में कुल 15 लाख से अधिक का राजस्व वसूले जाने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- ITI की डिग्री दिलाने के नाम पर ठगी, छात्रों से डीएम से लगाई मदद की गुहार

जालौनः जनपद में गुरुवार बीती देर रात एसडीएम, सीओ और खनिज विभाग ने मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान मध्यप्रदेश सीमा से आ रहे मिहोना बंगरा रोड पर बालू से भरे 13 ओवरलोड पाए गए. अधिकारियों ने इन ट्रकों से जुर्माना वसूलने के साथ ही 7 ट्रकों पर सीज की कार्रवाई करते मंडी परिसर में खड़ा करवा दिया गया.


प्रदेश में अवैध ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसने के लिए शासन की तरफ से निर्देश जारी किये गए हैं. जहां मोरंग-गिट्टी माफिया ओवरलोडिंग और बिना रॉयल्टी के ट्रकों को अवैध तरीके से ले जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी. इसके बाद जिलाधिकारी चांदनी सिंह के निर्देश पर गुरुवार देर रात माधौगढ़ एसडीएम अंगद सिंह ने ओवरलोडिंग के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाते हुए 13 ओवरलोड ट्रकों का ऑनलाइन चालान कर दिया. वहीं 7 ट्रकों के कागज नहीं होने पर उन्हें सीज कर दिया गया. एसडीएम की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया.

यह भी पढ़ें- मुख्तार के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी की 12 करोड़ की संपत्ति कुर्क

एसडीएम ने बताया कि ओवरलोडिंग के खिलाफ पुलिस टीम के साथ परिवहन विभाग और खनिज विभाग की हर तहसील स्तर पर एसडीएम की अगुवाई में टीम गठित की गई है. इस संयुक्त कार्रवाई की सूचना मिलते ही कई चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए. खनिज विभाग और एआरटीओ प्रवर्तन ने सभी ट्रकों को मंडी माधौगढ़ परिसर और जालौन कोतवाली में कार्रवाई कर खड़ा करा दिया है. इस कार्रवाई में कुल 15 लाख से अधिक का राजस्व वसूले जाने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें- ITI की डिग्री दिलाने के नाम पर ठगी, छात्रों से डीएम से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.