जालौनः जिले में कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए दूसरे जिलों से आए लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. सेंटर पर रह रहे लोगों को किसी चीज की कमी तो नहीं ये जानने के लिए सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने कोटरा और एट में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोगों से मिले और क्वारंटाइन का समय पूरा होने पर, उन्हें घर भेजने की बात कही.
शासन के निर्देश पर प्राथमिक विद्यालयों को क्वारंटाइन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. यहां पर दूसरे जिलों से आए लोगों को रखा जा रहा है, जिनके लिए बेड के साथ खाना और स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की गई है. जिले में 1600 लोगों को 9 ब्लॉकों में बने क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया है. यहां रह रहे लोगों की देखरेख और उनकी व्यवस्था का हाल जानने के लिए सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कोटरा और एट में जाकर लोगों से बात की.
सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी को रोकने के लिए दूसरे जिलों से आए लोगों को प्राथमिक विद्यालयों में बने क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. जहां खाने-पीने और सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए सोने की समुचित व्यवस्था की गई है. रोजाना इनका स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ, राजस्व विभाग की टीम इनकी गिनती करती है. जिले में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोग पूरी तरह से स्वस्थ हैं. किसी में भी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं. समय पूरा हो जाएगा तो सभी को स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन उनके घर भेज देगा.