ETV Bharat / state

जालौन पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार - murder in love affair

जालौन पुलिस ने 3 जून को हुए हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हत्या प्रेम प्रसंग में की गई थी. 3 जून को मूलचरण नाम के युवक का शव मिला था. जिसकी हत्या पुलिस के मुताबिक मूलचरण की पत्नी के प्रेमी ने की.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 7:17 PM IST

जालौन: माधौगढ़ कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 3 जून को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी. युवक की पत्नी के प्रेमी ने अवैध संबंध में हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग में हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 3 जून को माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुरा बम्बी किनारे झाड़ियों में 26 वर्षीय मूलचरण कुशवाहा पुत्र छोटेलाल का शव मिला था. जिसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी तफ्तीश माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण यादव द्वारा की जा रही थी. जिन्होंने हत्याकांड का खुलासा करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या मृतक की पत्नी रोशनी के प्रेमी सोनू कुशवाहा ने की थी. प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे युवक (मूलचरण) को आरोपी सोनू ने पार्टी के लिए बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद मूलचरण अपनी पत्नी को लेकर हरियाणा जाने वाला था. जिसकी भनक सोनू को लग गई. जिसके बाद सोनू ने योजना बनाते हुए मूलचरण को अपने रास्ते से हटाने के लिए 2 जून की रात को पार्टी करने के बहाने बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर मूलचरण को मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढे़ं- हैवान बना प्रेमी, तीन बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट

जालौन: माधौगढ़ कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है. 3 जून को कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते बताया कि प्रेम प्रसंग में हत्या की गई थी. युवक की पत्नी के प्रेमी ने अवैध संबंध में हत्या की थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.

प्रेम प्रसंग में हत्या
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 3 जून को माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कुंवरपुरा बम्बी किनारे झाड़ियों में 26 वर्षीय मूलचरण कुशवाहा पुत्र छोटेलाल का शव मिला था. जिसके सिर पर चोट के गंभीर निशान थे. परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. जिसकी तफ्तीश माधौगढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रवीण यादव द्वारा की जा रही थी. जिन्होंने हत्याकांड का खुलासा करते आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या मृतक की पत्नी रोशनी के प्रेमी सोनू कुशवाहा ने की थी. प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे युवक (मूलचरण) को आरोपी सोनू ने पार्टी के लिए बुलाया और वहां उसकी हत्या कर दी. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू समाप्त होने के बाद मूलचरण अपनी पत्नी को लेकर हरियाणा जाने वाला था. जिसकी भनक सोनू को लग गई. जिसके बाद सोनू ने योजना बनाते हुए मूलचरण को अपने रास्ते से हटाने के लिए 2 जून की रात को पार्टी करने के बहाने बुलाया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर मूलचरण को मौत के घाट उतार दिया.

इसे भी पढे़ं- हैवान बना प्रेमी, तीन बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.