जालौनः जिले की एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली पुलिस टीम को ऑपरेशन पाताल के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मंगलवार सुबह मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. उसे पुलिसकर्मियों ने प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान बदमाश के पास से लूट की मोटरसाइकिल, मोबाइल, अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि उरई मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर उरई कोच रोड के काशीराम कॉलोनी चौकी क्षेत्र में पुलिस टीम चेकिंग अभियान पर थी. इस दौरान पुलिस ने उधर से गुजर रहे बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देखते ही बाइक सवार भागने लगे. एसओजी सर्विलांस और उरई कोतवाली टीम को बुलाकर पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेरा लिया. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग एक बदमाश घायल हो गया. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त फरार हो गया. पुलिस टीम उसकी तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सुभाष गुर्जर उर्फ रट्टी मध्य प्रदेश में ग्वालियर के थाना गोले का मंदिर का रहने वाला है. उसके ऊपर अलग-अलग राज्यों में करीब 45 लूट, डकैती, हत्या और चोरी के गंभीर अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस अभियुक्त के अपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है. पुलिस पूछताछ में उसने अपने गैंग के साथ थाना माधौगढ़ क्षेत्र में मेहुनी गांव में हुई चोरी की घटना को स्वीकार किया है.
ये भी पढ़ेंः लहसुन की बोरियों मे छिपाकर की जा रही थी 1 करोड़ की शराब की तस्करी, इटावा पुलिस ने पकड़ा