जालौन: जनपद में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लागू हुए 2 दिन के लॉकडाउन में फायर विभाग की टीम सैनिटाइजिंग का काम बड़ी मुस्तैदी के साथ कर रही है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से शहरों के साथ-साथ गांवों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. इससे कोरोना महामारी के साथ ही बारिश के मौसम में फैलने वाली बीमारियों से भी लोग सुरक्षित रहेंगे.
कोविड-19 के बचाव के साथ-साथ बरसात के मौसम में पैदा होने वाली बीमारियों से बचने के लिए प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड को नगर पालिका और ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग और डीडीटी के छिड़काव की जिम्मेदारी दी है. सीएफओ राम राजा यादव ने बताया कि 15 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से कालपी, उरई, माधवगढ़ और जालौन कस्बे के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इससे कोरोना के खतरे और बारिश में पैदा होने वाली बीमारियों को खत्म किया जा सकता है.
सीएफओ ने बताया कि सैनिटाइजिंग का काम सबसे पहले माहिल तालाब से शुरू किया गया. जो कौंच के स्टैंड होते हुए चुर्खी रोड जिला परिषद, जिला न्यायालय और अंबेडकर चौराहे तक चलाया गया. इसके बाद उरई नगर में बने पांच हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह सैनिटाइज किया गया. सीएफओ ने बताया कि जिले के 4 नगर पालिका और 5 नगर पंचायतों में सफाईकर्मियों द्वारा छिड़काव का कार्य करवाया जा रहा है. इस दौरान सफाई के साथ-साथ संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.