जालौन: देश में फैली वैश्विक महामारी को लेकर प्रदेश सरकार चिंतित है. इस कारण प्रदेश के मुखिया लगातार अपनी टीम इलेवन के साथ बैठक कर इस पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह राज्य के प्रत्येक जिले में जाकर कोरोना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसी के तहत जालौन में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने उरई जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही अस्पताल में होने वाली टेस्टिंग को बढ़ाने के भी निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह झांसी के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में उरई जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं को देखते हुए कोरोना की होने वाली टेस्टिंग के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली. अस्पताल का निरीक्षण करने और कोरोना की स्थिति के बारे में जानकारी लेने के बाद स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है, जिस कारण कोरोना के मरीजों में इजाफा हुआ है.
शहरों में होगी एंटीजन टेस्टिंग
उन्होंने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रतिदिन 200 टेस्टिंग होती थी, लेकिन अब यह टेस्टिंग बढ़कर 40 से 42 हजार हो गई है. उन्होंने कहा कि कानपुर, झांसी सहित 12 शहरों में कोरोना की टेस्टिंग दर को काफी बढ़ाया गया है. साथ ही बड़े शहरों में एंटीजन टेस्टिंग की शुरुआत की जा रही है, जिससे लोगों की बीमारी के बारे में ज्यादा से ज्यादा पता चल सके.
प्रदेश में लगातार हो रही स्क्रीनिंग
कोरोना टेस्टिंग के लिए हर जिले में टीमें गठित की गई हैं, जो गैर प्रांत से लौटे मजदूर और हॉटस्पॉट एरिया में चेक करने का काम कर रही हैं. प्रदेश को जल्द कोरोना से मुक्ति के लिए पुल टेस्टिंग के हिसाब से केवल 25% ही प्रदेश में मामले सामने आ रहे हैं. उसके अलावा प्रदेश में लगातार स्क्रीनिंग कराई जा रही है. इससे ज्यादा से ज्यादा मामले आने के बाद उनका बेहतर इलाज कराया जा सके.
उन्होंने बताया कैंसर सहित घातक बीमारी वाले मरीजों की भी जांच कराई जा रही है, उनके लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था भी की गई है. प्रदेश में जितनी ज्यादा हम टेस्टिंग कराएंगे, उतनी ही मृत्यु दर को कम कर सकते हैं. इसके अलावा प्रदेश में केवल 2 दिन ही साप्ताहिक बंदी रहेंगी. इसके अलावा उस दिन बाजार बंद किया जाएगा.