जालौन: जिले के कुठौंद थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गैंगस्टर, लूट और चोरी के आरोप में फरार चल रहे 15 हजार के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. शातिर अभियुक्त पिछले नौ महीने से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया है.
इसे भी पढे़:-सीएम के आगमन की तैयारियां जोरों पर, कमिश्नर ने विकास कार्यों पर की समीक्षा बैठक
इनामी बदमाश गिरफ्तार
- अपराध की रोकथाम के लिए संदिग्ध व्यक्तियों, लुटेरे, वाहन चोरों और इनामिया घोषित हो चुके अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है.
- अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने बताया कि पकड़ा गया शातिर अभियुक्त नासिर हुसैन ग्राम रावतपुर थाना कल्याणपुर का रहने वाला है.
- नासिर ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना को अंजाम दिया था.
- शातिर बदमाश गैंगस्टर, लूट और चोरी की धाराओं में पिछले नौ महीने से फरार चल रहा था.
- नासिर को कुठौंद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यमुना नदी के किनारे से गिरफ्तार किया है.
- अभियुक्त के ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम रखा हुआ था.
- अपर पुलिस अधीक्षक ने बदमाश को पकड़ने वाली टीम को उत्साह वर्धन के तौर पर 5,000 रुपये की पुरस्कृत राशि दी.