ETV Bharat / state

जालौन: नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ - नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार

यूपी के जालौन में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्विलांस टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है.

etv bharat
ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़.
author img

By

Published : Nov 29, 2019, 6:07 AM IST

जालौन: जिले के उरई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्विलांस टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्जनपदीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के पास से 15 मोबाइल और लैपटॉप समेत एक कार बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़.
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उरई कोतवाली इलाके के नया पाठक पुरा निवासी हिमांशु झां ने कोतवाली उरई में एक मामला दर्ज कराया था, कि कुछ लोगों ने एयरलाइन कंपनी में एयर टिकट की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 56,500 रुपये की ठगी की है. इस आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए सर्विलांस और स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस के साथ लगाया था, जिसमें दोनों टीमों को सफलता मिली है.

सर्विलांस की मदद से ठग गिरफ्तार
उरई पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से ठगी करने वाले सिद्धांत प्रताप सिंह, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन, मोहित कुमार, संदीप कुमार, बृजेश कुमार सिंह और मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से भोले-भाले लोगों को नौकरी का झांसा देते थे और उनसे रुपयों की ठगी करते थे. पूछताछ में पता चला कि यह लोग एयर रिलायंस कंपनी में एयर टिकटिंग की नौकरी लगवाने के लिए लोगों से ठगी करते थे, जिसमें वह कई लोगों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके थे.

कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग जालौन के साथ-साथ मैनपुरी, कुशीनगर, औरेया और सुलतानपुर के रहने वाले हैं. ठगों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 वाईफाई डिवाइस, 1 मोहर, 1 कार की बरामदगी की गई है.

जालौन: जिले के उरई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्विलांस टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्जनपदीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शातिर ठगों के पास से 15 मोबाइल और लैपटॉप समेत एक कार बरामद की है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़.
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि उरई कोतवाली इलाके के नया पाठक पुरा निवासी हिमांशु झां ने कोतवाली उरई में एक मामला दर्ज कराया था, कि कुछ लोगों ने एयरलाइन कंपनी में एयर टिकट की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 56,500 रुपये की ठगी की है. इस आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए सर्विलांस और स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस के साथ लगाया था, जिसमें दोनों टीमों को सफलता मिली है.

सर्विलांस की मदद से ठग गिरफ्तार
उरई पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से ठगी करने वाले सिद्धांत प्रताप सिंह, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन, मोहित कुमार, संदीप कुमार, बृजेश कुमार सिंह और मनीष कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठग लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से भोले-भाले लोगों को नौकरी का झांसा देते थे और उनसे रुपयों की ठगी करते थे. पूछताछ में पता चला कि यह लोग एयर रिलायंस कंपनी में एयर टिकटिंग की नौकरी लगवाने के लिए लोगों से ठगी करते थे, जिसमें वह कई लोगों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपए की ठगी कर चुके थे.

कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल
पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार एसपी ने बताया कि पकड़े गए लोग जालौन के साथ-साथ मैनपुरी, कुशीनगर, औरेया और सुलतानपुर के रहने वाले हैं. ठगों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 वाईफाई डिवाइस, 1 मोहर, 1 कार की बरामदगी की गई है.

Intro:उरई कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम को सर्वलान्स टीम की मदद से एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 6 अंतर्जनपदीय शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने दर्जनों मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप, एक कार भी बरामद की है। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इनके खिलाफ मामला पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया है।


Body:जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने खुलासा करते हुए पुलिस कार्यालय में बताया कि विगत दिन उरई कोतवाली इलाके के नया पाठक पुरा निवासी हिमांशु झा पुत्र हरिओम ने कोतवाली उरई में एक मामला दर्ज कराया था, कि कुछ लोगों ने एयरलाइन कंपनी में एयर टिकट की नौकरी लगवाने के नाम पर उससे 56,500 रुपये की ठगी की है

 इस आधार पर पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए सर्वलांस और स्वाट टीम को कोतवाली पुलिस के साथ लगाया था। जिसमें दोनों टीमों को सफलता मिली है। उरई पुलिस ने सर्वलांस और स्वाट टीम की मदद से जालौन चुंगी से चुर्खी चौराहे की ओर से इस काम।को करने वाले  सिद्धांत प्रताप सिंह उर्फ सिद्धू निवासी मुहल्ला मैथलीशरण थाना माधौगढ़, कृष्ण मोहन उर्फ कुंदन, निवासी मिझौना थाना माधौगढ़, मोहित कुमार निवासी नगला भजन जिला मैनपुरी, संदीप कुमार निवासी बुद्धनगरी कुशीनगर, बृजेश कुमार सिंह निवासी दौहल्ला जनपद औरैया और मनीष कुमार मिश्रा निवासी गौरा लम्भुआ निवासी सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया है। यह लोग लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से भोले भाले लोगों को नौकरी के नाम पर झांसा देते थे और उनसे रुपयों की ठगी करते थे। पूछताछ में पता चला कि यह लोग एयर रिलायंस कंपनी में एयर टिकटिंग की नौकरी लगवाने के लिए लोगों से ठगी करते थे। जिसमें वह दर्जनों लोगों को अपना निशाना बना कर लाखों रुपए की ठगी कर चुके थे ल। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोग जालौन के साथ-साथ मैनपुरी, कुशीनगर, औरैया और सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। इनके पास से पुलिस ने 15 मोबाइल, 2 लैपटॉप, 2 वाईफाई डिवाइस, 1 मोहर, 1 स्कार्पियो कार भी बरामद की है। जिनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए इन्हें जेल भेज दिया है।

बाइट डॉ सतीश कुमार एसपी





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.