ETV Bharat / state

जालौन: किसानों ने विद्युत आपूर्ति न मिलने पर बिजली घर का किया घेराव - जालौन खबर

जालौन के उदोतपूरा बिजली घर में ग्रामीणों ने विद्युत सप्लाई सुचारु रुप से चालू करने की मांग को लेकर बिजली घक का घेराव किया. इस दौरान संबंधित अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर रोस्टर चार्ट का निर्धारित कर विद्युत सप्लाई करने की बात कही.

किसानों ने विद्युत आपूर्ति न मिलने पर बिजली घर का किया घेराव
किसानों ने विद्युत आपूर्ति न मिलने पर बिजली घर का किया घेराव
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 10:30 PM IST

Updated : Dec 2, 2020, 11:07 PM IST

जालौन: मामला उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर उदोतपुरा बिजली घर का है. यहां सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बिजली घर को घेर लिया. इस दौरान किसानों ने शेखपुरा,धनोरा, धंतोली सहित आठ गांव की हजारों एकड़ फसल को ट्यूबवेल से पानी लगाने के लिए विद्युत सप्लाई सुचारु रुप से चालू करने की मांग करने लगे. बता दें कि,यहां पिछले 2 महीनों से 12 से अधिक गांव के किसानों को आश्वासन दिया जा रहा था कि खेतों में लगे ट्यूबवेल तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी, लेकिन दो महीने बाद भी हालात में सुधार न होने पर किसानों ने आक्रोशित होकर बिजली घर पहुंच कर उसे घेर लिया.

किसानों के विरोध की सूचना बिजली घर के कर्मचारियों ने आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह और जालौन कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने किसानों के साथ बातचीत की. स्थानीय किसान संजय कुमार ने बताया इस समय खेतों में बुवाई और पानी लगाने का काम चल रहा है. जिसमें ट्यूबवेल से पानी की आवश्यकता किसानों को पड रही है, लेकिन विद्युत आपूर्ति ना होने से किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो रही है. इस वजह से 8 गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर बिजली घर का घेराव किया है जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके.

एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने किसानों से बातचीत करने के बाद बताया किसानों की समस्या के निदान के लिए रोस्टर चार्ट बना लिया गया है. जिन गांवों को विद्युत आपूर्ति देनी है उनके लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. एक हफ्ते बाद रोस्टर में बदलाव कर फेरबदल किया जाएगा. किसानों को रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे खेतों में पानी लगाया जा सके और किसान अपनी फसल समय से पैदा कर सकें.

जालौन: मामला उरई मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर उदोतपुरा बिजली घर का है. यहां सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बिजली घर को घेर लिया. इस दौरान किसानों ने शेखपुरा,धनोरा, धंतोली सहित आठ गांव की हजारों एकड़ फसल को ट्यूबवेल से पानी लगाने के लिए विद्युत सप्लाई सुचारु रुप से चालू करने की मांग करने लगे. बता दें कि,यहां पिछले 2 महीनों से 12 से अधिक गांव के किसानों को आश्वासन दिया जा रहा था कि खेतों में लगे ट्यूबवेल तक बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी, लेकिन दो महीने बाद भी हालात में सुधार न होने पर किसानों ने आक्रोशित होकर बिजली घर पहुंच कर उसे घेर लिया.

किसानों के विरोध की सूचना बिजली घर के कर्मचारियों ने आला अधिकारियों को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी गुलाब सिंह और जालौन कोतवाल रमेश चंद्र मिश्रा ने किसानों के साथ बातचीत की. स्थानीय किसान संजय कुमार ने बताया इस समय खेतों में बुवाई और पानी लगाने का काम चल रहा है. जिसमें ट्यूबवेल से पानी की आवश्यकता किसानों को पड रही है, लेकिन विद्युत आपूर्ति ना होने से किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो रही है. इस वजह से 8 गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर बिजली घर का घेराव किया है जिससे उनकी समस्या का समाधान हो सके.

एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने किसानों से बातचीत करने के बाद बताया किसानों की समस्या के निदान के लिए रोस्टर चार्ट बना लिया गया है. जिन गांवों को विद्युत आपूर्ति देनी है उनके लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है. एक हफ्ते बाद रोस्टर में बदलाव कर फेरबदल किया जाएगा. किसानों को रोस्टर के हिसाब से विद्युत आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे खेतों में पानी लगाया जा सके और किसान अपनी फसल समय से पैदा कर सकें.

Last Updated : Dec 2, 2020, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.