ETV Bharat / state

विज्ञान कार्यशाला में छात्रों का जलवा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन - जालौन में छात्रों का अविष्कार

जालौन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. जूनियर और सीनियर वर्ग के 27 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

jalaun
जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 6:16 PM IST

जालौनः प्रदेश सरकार की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया. जहां डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने विज्ञान क्षेत्र में अविष्कारक और रोचक मॉडल बनाने वाले जूनियर और सीनियर वर्ग के 27 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में चयनित 200 छात्र-छात्राओं में से 150 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

jalaun
डीएम ने छात्रों के मॉडल को देखा

विज्ञान कार्यशाला का आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज उरई में आयोजित विज्ञान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने एक से एक अविष्कारक मॉडल बनाए. जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने निर्णायक मंडल टीम के सदस्य डॉ रईस के साथ मिलकर अध्यापकों ने बारीकी से मूल्यांकन करने के बाद 27 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर की लखनऊ में होने वाली विज्ञान कार्यशाला के लिए किया.

डीएम ने छात्रों के मॉडल पर की चर्चा
डीएम ने चयनित छात्र-छात्राओं के मॉडल पर चर्चा की और मॉडल बनाने के लिए नए-नए तरीके सुझाए. इसके साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी. जिले में बच्चों के अंदर वैज्ञानिक रुचि को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

बिना हेलमेट बाइक नहीं होगी स्टार्ट
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनूप कुमार ने बाइक से सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाइक में सेंसर लगाया है. जिसमें चालक बिना हेलमेट के बाइक स्टार्ट नहीं कर सकता. बाइक सवार को हेलमेट पहनना पड़ेगा, तभी सेंसर बाइक को स्टार्ट करेगी.

छात्रों के अनोखे अविष्कार
छात्र अभिज्ञान सिंह ने अनूठे बैग को बनाया. इसमें छतरी लगा कर दिखाया कि किस तरीके से बारिश में बिना भीगे ही किसान खेत और छात्र स्कूल जा सकते हैं. विज्ञान कार्यशाला में छात्र संगम ने आग बुझाने वाली मशीन बनाई.

राज्य स्तरीय विज्ञान कार्यशाला में लेंगे हिस्सा
अभिनव ने बांस की लकड़ी का थरमस बनाया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दस हजार मॉडल बनाने के लिए दिए गए थे. यह कार्यक्रम डीएम और डीआईओएस के निर्देशन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम से चयनित छात्र छात्राएं लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे.

जालौनः प्रदेश सरकार की इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया. जहां डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने विज्ञान क्षेत्र में अविष्कारक और रोचक मॉडल बनाने वाले जूनियर और सीनियर वर्ग के 27 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. इस कार्यक्रम में चयनित 200 छात्र-छात्राओं में से 150 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

jalaun
डीएम ने छात्रों के मॉडल को देखा

विज्ञान कार्यशाला का आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज उरई में आयोजित विज्ञान कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने एक से एक अविष्कारक मॉडल बनाए. जिसको कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने निर्णायक मंडल टीम के सदस्य डॉ रईस के साथ मिलकर अध्यापकों ने बारीकी से मूल्यांकन करने के बाद 27 छात्र-छात्राओं का चयन राज्य स्तर की लखनऊ में होने वाली विज्ञान कार्यशाला के लिए किया.

डीएम ने छात्रों के मॉडल पर की चर्चा
डीएम ने चयनित छात्र-छात्राओं के मॉडल पर चर्चा की और मॉडल बनाने के लिए नए-नए तरीके सुझाए. इसके साथ ही उज्ज्वल भविष्य के लिए भी सभी छात्र छात्राओं को बधाई दी. जिले में बच्चों के अंदर वैज्ञानिक रुचि को बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.

बिना हेलमेट बाइक नहीं होगी स्टार्ट
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र अनूप कुमार ने बाइक से सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बाइक में सेंसर लगाया है. जिसमें चालक बिना हेलमेट के बाइक स्टार्ट नहीं कर सकता. बाइक सवार को हेलमेट पहनना पड़ेगा, तभी सेंसर बाइक को स्टार्ट करेगी.

छात्रों के अनोखे अविष्कार
छात्र अभिज्ञान सिंह ने अनूठे बैग को बनाया. इसमें छतरी लगा कर दिखाया कि किस तरीके से बारिश में बिना भीगे ही किसान खेत और छात्र स्कूल जा सकते हैं. विज्ञान कार्यशाला में छात्र संगम ने आग बुझाने वाली मशीन बनाई.

राज्य स्तरीय विज्ञान कार्यशाला में लेंगे हिस्सा
अभिनव ने बांस की लकड़ी का थरमस बनाया. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा संचालित कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को दस हजार मॉडल बनाने के लिए दिए गए थे. यह कार्यक्रम डीएम और डीआईओएस के निर्देशन में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम से चयनित छात्र छात्राएं लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.