ETV Bharat / sports

जिम्बाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान टेस्ट टीम का एलान, राशिद खान की 3 साल बाद वापसी, टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी भी शामिल - AFGHANISTAN TEST SQUAD

ZIM vs AFG Test Series: राशिद खान ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में जिम्बाब्वे के ही खिलाफ खेला था.

अफगानिस्तान टेस्ट टीम
अफगानिस्तान टेस्ट टीम (AFP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Dec 16, 2024, 3:35 PM IST

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. लेग स्पिनर राशिद खान की 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. राशिद खान ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में जिम्बाब्वे के ही खिलाफ खेला था, जो 1-1 से ड्रॉ रहा था. इसके बाद राशिद आराम और चोट के कारण बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के अगले टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए.

अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है
अफगानिस्तान की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है जहां वह व्हाइट-बॉल की सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की टी20 सीरीज को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया है और अब 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. इसके बाद वह अगले साल 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक बुलावायो में दो टेस्ट मैच खेलेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से बुलावायो में शुरू होगा. जबकी दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से बुलावायो में खेला जाएगा.

हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. अफगानिस्तान ने अभी तक तीन टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच भी शामिल है. अफगानिस्तान ने बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को भी टीम में शामिल किया है, जो पहले ही टीम के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं.

अफगानिस्तान टेस्ट टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी
टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद मलिक और रियाज हसन भी शामिल हैं. युवा मध्यम गति के ऑलराउंडर इस्मत आलम को प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में 723 रन बनाने और 12 विकेट लेने के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर जहीर शहजाद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद अफगान को भी टीम में शामिल किया गया है. नासिर जमाल, जिया उर रहमान शरीफी और इब्राहिम अब्दुलरहीमजई तीन खिलाड़ी हैं जो श्रृंखला के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के पूल का हिस्सा हैं.

अफगानिस्तान की टेस्ट टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेट कीपर), अफसर ज़ज़ई (विकेट कीपर), रियाज़ हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक.

यह भी पढ़ें

ZIM vs AFG तीसरा टी20 मैच, अफ़गानिस्तान ने अंतिम ओवर में जीती बाजी, ज़िम्बाब्वे को दो दिन में दो बार किया ढेर

नई दिल्ली: जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है. लेग स्पिनर राशिद खान की 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. राशिद खान ने आखिरी टेस्ट मैच 2021 में जिम्बाब्वे के ही खिलाफ खेला था, जो 1-1 से ड्रॉ रहा था. इसके बाद राशिद आराम और चोट के कारण बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के अगले टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए.

अफगानिस्तान की टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है
अफगानिस्तान की टीम फिलहाल जिम्बाब्वे दौरे पर है जहां वह व्हाइट-बॉल की सीरीज खेल रही है. तीन मैचों की टी20 सीरीज को अफगानिस्तान ने 2-1 से अपने नाम किया है और अब 17 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत होगी. इसके बाद वह अगले साल 26 दिसंबर से 6 जनवरी तक बुलावायो में दो टेस्ट मैच खेलेगी. दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से बुलावायो में शुरू होगा. जबकी दूसरा टेस्ट मैच 2 जनवरी से बुलावायो में खेला जाएगा.

हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान
जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हशमतुल्लाह शहीदी अफगानिस्तान टीम की कप्तानी करेंगे. अफगानिस्तान ने अभी तक तीन टेस्ट मैच जीते हैं, जिसमें 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक मैच भी शामिल है. अफगानिस्तान ने बाएं हाथ के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को भी टीम में शामिल किया है, जो पहले ही टीम के लिए वनडे और टी20 मैच खेल चुके हैं.

अफगानिस्तान टेस्ट टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी
टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें अजमतुल्लाह उमरजई, फरीद अहमद मलिक और रियाज हसन भी शामिल हैं. युवा मध्यम गति के ऑलराउंडर इस्मत आलम को प्रथम श्रेणी प्रतियोगिता में 723 रन बनाने और 12 विकेट लेने के बाद पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा घरेलू प्रथम श्रेणी मैचों में कुछ प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद बाएं हाथ के स्पिनर जहीर शहजाद और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद अफगान को भी टीम में शामिल किया गया है. नासिर जमाल, जिया उर रहमान शरीफी और इब्राहिम अब्दुलरहीमजई तीन खिलाड़ी हैं जो श्रृंखला के लिए रिजर्व खिलाड़ियों के पूल का हिस्सा हैं.

अफगानिस्तान की टेस्ट टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेट कीपर), अफसर ज़ज़ई (विकेट कीपर), रियाज़ हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर, जहीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक.

यह भी पढ़ें

ZIM vs AFG तीसरा टी20 मैच, अफ़गानिस्तान ने अंतिम ओवर में जीती बाजी, ज़िम्बाब्वे को दो दिन में दो बार किया ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.