जालौन: उरई के इंदिरा स्टेडियम में सोमवार से 35वीं जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉ. सतीश कुमार ने किया.
35वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
- जिले में 35वीं बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 9 विकास खंड के प्राथमिक जूनियर और डीएलएड के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं.
- प्रतियोगिता की शुरुआत से पहले बच्चों ने सलामी दी बाद में जिलाधिकारी ने गुब्बारे उड़ाकर विधिवत रूप से शुरुआत की.
- प्रतियोगिता इंदिरा स्टेडियम में 2 दिन तक आयोजित की जा रही है.
- जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया.
- प्रतियोगिता में 9 विकास खंड के प्राथमिक जूनियर और डीएलएड के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर रहे हैं.
- प्रतियोगिता में टॉप करने वाले खिलाड़ियों को मंडल स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर पर भेजा जाएगा.
इसे भी पढ़ें-जालौन: कांग्रेसियों ने लगाई दुकान, 50 रुपए प्रति किलो बेचा प्याज
खेलकूद में प्रतिभाग करने से शरीर मजबूत होता है, इसीलिए सभी लोगों को खेलों में रुचि दिखानी चाहिए. यह जनपद स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता है और वह ब्लॉक और तहसील स्तर पर इस तरीके की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराएंगे.
-डॉ. मन्नान अख्तर, डीएम