ETV Bharat / state

6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार - rape in Jalaun

जालौन में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. सोमवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जालौन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

girl raped by Neighbor
girl raped by Neighbor
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 29, 2023, 7:39 AM IST

मामले की जानकारी देते एसपी डॉ. ईरज राजा.

जालौनः जिला के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवािर को एक 6 साल के मासूम बच्ची को उसके पड़ोसी ने हवस का शिकार बनाया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. माधवगढ़ कोतवाली पुलिस टीम ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अभियुक्त को पकड़ा. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने अभियुक्त घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जालौन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र बताया था कि उसकी 6 साल की बेटी रविवार की रात अपने दादा और पति के साथ घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थी. बाकी लोग घर के अंदर थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला हरेंद्र सिंह तोमर उसकी बेटी को उठा ले गया और गांव के बाहर बंधे पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. मासूम लहूलुहान और बेहोश थी. जब उसे होश आया, तो वह घर पहुंची. इसके बाद उसने आपबीती बताई. वारदात के बारे में सुनकर घर के लोग जब आरोपी पड़ोसी के पास पहुंचे, तो वो घर से फरार हो गया था.

एसपी के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और पीड़ित मासूम बच्ची को इलाज के लिए माधौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि उन्होंने एसओजी और सर्विलांस टीम सहित चार टीमों को आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया था, जिन्होंने 6 घण्टे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. वह गन्ने के खेत में छिपा था. पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते एसपी डॉ. ईरज राजा.

जालौनः जिला के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में रविवािर को एक 6 साल के मासूम बच्ची को उसके पड़ोसी ने हवस का शिकार बनाया था. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और सोमवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. माधवगढ़ कोतवाली पुलिस टीम ने एसओजी और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर अभियुक्त को पकड़ा. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने अभियुक्त घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जालौन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई जारी है.

एसपी डॉ. ईरज राजा ने बताया कि उरई मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में एक मासूम बच्ची से रेप का मामला सामने आया था. बच्ची की मां ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र बताया था कि उसकी 6 साल की बेटी रविवार की रात अपने दादा और पति के साथ घर के बाहर चबूतरे पर सो रही थी. बाकी लोग घर के अंदर थे. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला हरेंद्र सिंह तोमर उसकी बेटी को उठा ले गया और गांव के बाहर बंधे पर ले जाकर उसके साथ दरिंदगी की. मासूम लहूलुहान और बेहोश थी. जब उसे होश आया, तो वह घर पहुंची. इसके बाद उसने आपबीती बताई. वारदात के बारे में सुनकर घर के लोग जब आरोपी पड़ोसी के पास पहुंचे, तो वो घर से फरार हो गया था.

एसपी के अनुसार, मामले को गंभीरता से लेते पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और पीड़ित मासूम बच्ची को इलाज के लिए माधौगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बताया कि उन्होंने एसओजी और सर्विलांस टीम सहित चार टीमों को आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया था, जिन्होंने 6 घण्टे के भीतर मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. वह गन्ने के खेत में छिपा था. पुलिस ने उसकी घेराबंदी की. उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जो उसके पैर में लगी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से एक तमंचा भी बरामद किया गया. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ेंः स्कूल से भागकर वाराणसी पहुंची 2 छात्राओं से रेप करने की कोशिश, ऑटो चालक और होटल मैनेजर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.