ETV Bharat / state

जालौन: गांधी जयंती की तैयारियों को लेकर सीडीओ ने दिए दिशा-निर्देश - जालौन में सीडीओ प्रशांत श्रीवास्तव

जालौन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को जयंती मनाए जाने के बारे में बैठक का आयोजन किया गया. मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने जिले में विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान जयंती को लेकर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई.

अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव.
अधिकारियों के साथ बैठक करते मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव.
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 8:10 AM IST

जालौन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को मनाए जाने वाली जयंती को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में गांधी प्रतिमा को सजाने और सरकारी भवनों पर समय से ध्वजारोहण के साथ अस्पतालों में फल वितरण की रूपरेखा तय की गई.

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए गांधी जयंती की तैयारियों के लिए शासन द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी किए गये हैं. इसमें खेलकूद व रैली जैसे कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गई है. स्कूल और अन्य संगठनों द्वारा बच्चों की सहभागिता के लिए डिजिटल माध्यम को अपनाने पर जोर दिया गया है. जिसमें बच्चे प्रतिभाग कर गांधीजी के आदर्शों का अवलोकन कर सकेंगे. इसके अलावा नामित अधिकारियों के साथ मिलकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. साथ ही उरई के माहिल तालाब पर चरखा कताई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. विकास भवन सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और विधवा महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 का टेस्ट कराने के उपरांत ब्लड बैंक में रक्तदान का आयोजन होगा. जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को ब्लड की कमी ना रहे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए स्वास्थ्य मेला के साथ कुछ सम्मेलन का आयोजन जिला अस्पताल के परिसर में किया जाएगा. स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चे डिजिटल माध्यम के जरिए स्कूल से जुड़ सकेंगे और गांधी जयंती को मनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे.

जालौन: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 2 अक्टूबर को मनाए जाने वाली जयंती को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में कोरोना के नियमों को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई. बैठक में गांधी प्रतिमा को सजाने और सरकारी भवनों पर समय से ध्वजारोहण के साथ अस्पतालों में फल वितरण की रूपरेखा तय की गई.

मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए गांधी जयंती की तैयारियों के लिए शासन द्वारा विशेष गाइडलाइन जारी किए गये हैं. इसमें खेलकूद व रैली जैसे कार्यक्रमों पर पाबंदी लगाई गई है. स्कूल और अन्य संगठनों द्वारा बच्चों की सहभागिता के लिए डिजिटल माध्यम को अपनाने पर जोर दिया गया है. जिसमें बच्चे प्रतिभाग कर गांधीजी के आदर्शों का अवलोकन कर सकेंगे. इसके अलावा नामित अधिकारियों के साथ मिलकर गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. साथ ही उरई के माहिल तालाब पर चरखा कताई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. विकास भवन सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और विधवा महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा.

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 का टेस्ट कराने के उपरांत ब्लड बैंक में रक्तदान का आयोजन होगा. जिससे जरूरत पड़ने पर लोगों को ब्लड की कमी ना रहे. इसके अलावा सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के नियमों को पालन करते हुए स्वास्थ्य मेला के साथ कुछ सम्मेलन का आयोजन जिला अस्पताल के परिसर में किया जाएगा. स्कूलों के बंद होने के कारण बच्चे डिजिटल माध्यम के जरिए स्कूल से जुड़ सकेंगे और गांधी जयंती को मनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.