जालौन: मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की सभी कार्यदायी संस्थाओं के कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की. विकास कार्य तय समय के बाद भी शुरू न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है.
- जालौन में बुंदेलखंड विकास निधि,सांसद निधि, विधायक निधि और कई योजनाओं के अंतर्गत विकास के कार्यों को सरकारी विभाग की अलग-अलग कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कराया जा रहा है.
- गांव और शहर में सीसी निर्माण इंटरलॉकिंग नाला और नाली का निर्माण आदि का विकास कार्य हो रहा है.
- जनपद में विकास के कार्यों को लेकर कार्यदायी संस्थाओं के प्रगति और विवरण से संबंधित बैठक बुलाई थी.
- बैठक में समीक्षा की गई कि आरईएस कार्यदायी संस्था ने अभी तक 50 से अधिक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराए हैं.
- विभाग के अधिकारियों को 3 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिए गए हैं.
- बैठक में यूपीपीसीएल और सिडको के अधिकारी पूरी जानकारी के साथ नहीं आए थे.
- अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए पूरी जानकारी के साथ अगली बैठक में उपस्थित होने का आदेश दिया गया.
- अन्य योजनाओं से संबंधित प्रगति समीक्षा की गई, जहां कार्य देरी से हो रहा है उन्हें तेज करने को निर्देश दिए गए.