जालौन: भारत-चीन एलएसी पर लद्दाख की ऊंची पहाड़ियों पर तैनात जालौन के जवान धर्मपाल की ऑक्सीजन की कमी के कारण जान चली गई थी, जिसके बाद उनके शव का पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ लाया गया और अंतिम संस्कार किया गया. बीती शुक्रवार को भाजपा विधायक गौरी शंकर वर्मा और जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह शहीद जवान के परिजनों से मिलने शहीद जैसारी कला पहुंचे. विधायक ने परिजनों को सरकार से मदद का आश्वासन देने के साथ ही 51 हजार रुपये की सहायता राशि भेंट की.
विधायक हरिशंकर वर्मा ने शहीद के परिवार को ढांढस बधाते हुए कहा कि सरकार आपके साथ है. सरकार पूरी मदद करेगी. उन्होंने बताया कि गांव के बाहर शहीद स्मारक और गांव में शहीद के नाम पर प्रवेश द्वार बनाने की मांग की गई है. मांग को पूरा करते हुए विधायक निधि से स्मारक और शहीद के नाम पर प्रवेश द्वार बनाए जाने की बात को संज्ञान में भी ले लिया गया है.
जिलाध्यक्ष रामेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों ने मांग पत्र उप जिलाधिकारी महोदय को सौंपा है, जिनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला संगठन के साथ जनप्रतिनिधि की है. परिजनों को नौकरी और शासन के द्वारा दी जा रही सुविधाओं को समय से पहुंचाना, हम सबकी जिम्मेदारी है.