जालौन: जिले में भाजपा के मंडल अध्यक्ष की दबंगई सामने आई है. माधौगढ़ विधानसभा में मंडल अध्यक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवक को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. नाजुक हालत में युवक को कोंच के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना में शामिल लोगों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
घटना उरई मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भदेवरा के रहने वाले मानू पुत्र अशरफ घर के बाहर आग सेंक रहा था, तभी गांव के रहने वाले भाजपा के मंड़ल अध्यक्ष गुड्डन पटेल पुत्र रामकिशन, पप्पू पुत्र मनीराम, गया प्रसाद उर्फ पप्पू और हरि पुत्र लक्षीराम घर के बाहर से निकले और मानू के साथ गाली-गलौज करने लगे. जब मानू ने विरोध किया तो भाजपा के मंडल अध्यक्ष गुड्डन पटेल ने अवैध तमंचा से गोली मार दी. गोली उसके पैर में लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसे भी पढ़ें- शराब की दुकान पर हुआ विवाद, युवक को दबंगों ने मारी गोली
गोली की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग बाहर निकले. यह देखते ही भाजपा मंडल अध्यक्ष अपने साथियों के साथ मौके से भाग गया. घायल मानू के भाई शानू ने तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोंच में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसका प्रथम उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी. पीड़ित के भाई शानू की तहरीर के आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले भाजपा नेता गुड्डन पटेल, पप्पू, गया प्रसाद और हरि के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. कोंच सीओ शाहिदा नसरीन का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है.