ETV Bharat / state

जालौन में डाकघर की बैंक सेवा ने लॉकडाउन में पहुंचाई लोगों को राहत - bank service of post office

यूपी के जालौन में डाकघर की बैंक सेवा ने लोगों तक 7 करोड़ से अधिक की धनराशि पहुंचाई है. इसमें उरई डाकघर के 300 से अधिक कर्मचारियों ने कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाते हुए कार्य किया.

डाकघर की बैंक सेवा आपके द्वार
डाकघर की बैंक सेवा आपके द्वार
author img

By

Published : May 20, 2020, 3:07 PM IST

जालौन: जिले में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. इसके लिए प्रशासन ने अधिकतर सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने में मदद की. इसी उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने डाकघर विभाग की दो एटीएम मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दोनों वैन हॉट स्पॉट एरिया में रह रहे लोगों के लिए रुपये निकासी में मददगार साबित होंगी.

7 करोड़ से अधिक रुपये की निकासी हुई
लॉकडाउन के दौरान डाकघर की बैंक सेवा आपके द्वार सबसे अधिक कारगर साबित हुई है. इस दौरान लोगों को रुपये की जरूरत को पूरा करने के लिए डाकघर की इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम से जिले भर में 7 करोड़ से अधिक रुपये की निकासी घर जाकर दी गई. इसमें उरई डाकघर के 300 से अधिक कर्मचारियों ने कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाते हुए कार्य किया.

जानकारी देते सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी
सरकार की आधार इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम सर्विस लोगों के खूब काम आई. इस सर्विस की मदद से जिले भर में अब तक करीब 53 हजार लोगों तक डाकघर की बैंक सेवा आपके द्वार के जरिए 7 करोड़ की धनराशि की निकासी की गई. इसके अलावा रोजाना उरई नगर के हॉट स्पॉट एरिया में डेढ़ हजार से अधिक ट्रांजेक्शन इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम के जरिए किए जा रहे हैं. डाक विभाग जनधन खाता धारकों सहित किसी भी बैंक के ग्राहकों को निशुल्क सुविधा दे रहा है.

उन्होंने बताया कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सिस्टम के तहत लोगों के खाते आधार और उनके फिंगरप्रिंट की मदद से वेरीफिकेशन करके एटीएम ट्रांजेक्शन की अनुमति प्रदान की जा रही है. इस तकनीक के जरिए लोगों को घर बैठे डाकघर के कर्मचारी उनके घर पहुंचकर यह सेवा प्रदान कर रहे हैं.

जालौन: जिले में लॉकडाउन की वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं. इसके लिए प्रशासन ने अधिकतर सेवाओं को लोगों के घरों तक पहुंचाने में मदद की. इसी उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत श्रीवास्तव ने डाकघर विभाग की दो एटीएम मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दोनों वैन हॉट स्पॉट एरिया में रह रहे लोगों के लिए रुपये निकासी में मददगार साबित होंगी.

7 करोड़ से अधिक रुपये की निकासी हुई
लॉकडाउन के दौरान डाकघर की बैंक सेवा आपके द्वार सबसे अधिक कारगर साबित हुई है. इस दौरान लोगों को रुपये की जरूरत को पूरा करने के लिए डाकघर की इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम से जिले भर में 7 करोड़ से अधिक रुपये की निकासी घर जाकर दी गई. इसमें उरई डाकघर के 300 से अधिक कर्मचारियों ने कोरोना वॉरियर्स की भूमिका निभाते हुए कार्य किया.

जानकारी देते सहायक डाक अधीक्षक राजीव तिवारी
सरकार की आधार इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम सर्विस लोगों के खूब काम आई. इस सर्विस की मदद से जिले भर में अब तक करीब 53 हजार लोगों तक डाकघर की बैंक सेवा आपके द्वार के जरिए 7 करोड़ की धनराशि की निकासी की गई. इसके अलावा रोजाना उरई नगर के हॉट स्पॉट एरिया में डेढ़ हजार से अधिक ट्रांजेक्शन इनबिल्ट पेमेंट सिस्टम के जरिए किए जा रहे हैं. डाक विभाग जनधन खाता धारकों सहित किसी भी बैंक के ग्राहकों को निशुल्क सुविधा दे रहा है.

उन्होंने बताया कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने एक सिस्टम के तहत लोगों के खाते आधार और उनके फिंगरप्रिंट की मदद से वेरीफिकेशन करके एटीएम ट्रांजेक्शन की अनुमति प्रदान की जा रही है. इस तकनीक के जरिए लोगों को घर बैठे डाकघर के कर्मचारी उनके घर पहुंचकर यह सेवा प्रदान कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.