जालौन: कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. साथ ही शासन के निर्देश पर शराब की सारी दुकानों को सील कर दिया गया है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी छुपे कच्ची देसी शराब की मांग बढ़ गई है. जिसका लाभ अवैध तरीके से शराब बनाने वाले माफिया उठा रहे हैं. इसके चलते सूचना पर सदर एसडीएम ने कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर कबूतर डेरा पर छापा मारा, जहां अवैध रूप से शराब बनाने वाले उपकरण, 5 हजार लीटर लहन और 1 दर्जन से अधिक प्लास्टिक के ड्रमों को नष्ट कराया.
पुलिस ने पांच हजार लहन की नष्ट
जिले में अवैध रूप से बिक रही कच्ची देसी शराब की सूचना पर जिला प्रशासन सक्रिय होते हुए कोतवाली पुलिस के साथ ग्रामीण क्षेत्र के उमरार खेड़ा मोहल्ले में छापा मारा, जहां मौके से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए. साथ ही कच्ची देसी शराब के लिए तैयार 5 हज़ार लीटर लहन को सदर एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने मौके पर नष्ट करा दिया.
इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 21 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, आंकड़ा 748 पहुंचा
एसडीएम सत्येंद्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के कारण सब लोग अपने घरों में रह रहे हैं. साथ ही पुलिस की नाकाबंदी अधिकतर लोगों को घरों के अंदर महफूज रखने में लगी हुई है, जिस कारण अवैध कच्ची शराब बनाने में लगे माफिया मौका देख कर अपने काम को अंजाम दे रहे थे. बता दें कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर कबूतर डेरा पर छापा मारा, जहां भारी मात्रा में उपकरण और लहन को नष्ट करा दिया गया है. साथ ही एसडीएम ने कहा कि आगे भी निरंतर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे यह शराब माफिया अपने पैर ना जमा सके.