ETV Bharat / state

जालौन: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी - यूपी पंचायत चुनाव

यूपी के जालौन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य की 25, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 638, ग्राम पंचायत सदस्य की 6939 और ग्राम प्रधान के 575 पदों पर सीधे निर्वाचन होना है. जनपद में कुल 10,69,843 ग्रामीण मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जालौन पंचायत चुनाव का डेमोग्राफ.
जालौन पंचायत चुनाव का डेमोग्राफ.
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:59 PM IST

जालौन : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य की 25, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 638, ग्राम पंचायत सदस्य की 6939 और ग्राम प्रधान के 575 पदों पर सीधे निर्वाचन होना है. इनके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानि ब्लॉक प्रमुख के 9 पदों पर अपरोक्ष रूप से निर्वाचन होना है. जनपद में कुल 10,69,843 ग्रामीण मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जिला पंचायत राज अधिकारी ने दी जानकारी.

जिला पंचायत सदस्य की सीटें

जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 25 सीटें हैं, जिनके नाम हैं - बबीना, अकबरपुर, परासन, चतेला, ऐर, डकोर, जैसारी कलां, गढर, दिरावटी, पहाड़ गांव, कैलिया बुजुर्ग, खकसीस, रेंडर, सिकरीराजा, सहाव, शहजादपुरा, हरौली, मई, जगम्मनपुर, बावली, सिरसा कलार, कुठौंद, महेवा और चुर्खी. इन 25 सीटों में से दो ओबीसी महिला, 4 ओबीसी, 8 अनारक्षित, 4 अनुसूचित जाति, 3 महिला और 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित हैं.


दलित और पिछड़ा वर्ग मतदाता हैं निर्णायक

मतदाताओं की जातीय संख्या के लिहाज से बात करें तो सबसे अधिक संख्या दलित मतदाताओं की है, जो लगभग चार लाख के करीब है. कुशवाहा मतदाताओं की संख्या लगभग एक लाख 25 हजार के करीब अनुमानित हैं. यादव मतदाता 80 हजार के लगभग होने का अनुमान हैं. ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या लगभग 1 लाख और ठाकुर लगभग 1 लाख हैं. इनके अलावा लोधी, बरार, कोरी, पाल आदि बिरादरियां भी ग्रामीण अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का असर दिखाती हैं.


क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 9 पद

जनपद में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 9 पद हैं, जिनका चुनाव जनता द्वारा चुने गए 639 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे. जनपद के 9 क्षेत्र पंचायत हैं- महेबा, कुठोंद, रामपुरा, माधौगढ़, जालौन, कोंच, नदीगांव, डकोर और कदौरा 9 में से 2 अनुसूचित जाति 1 महिला अनुसूचित जाति, 3 अनारक्षित, 1 ओबीसी महिला, 2 ओबीसी और 1 महिला के लिए आरक्षित है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. परिसीमन के आधार पर इस बार ग्राम पंचायत के 19 वार्ड और क्षेत्र पंचायत के 9 वार्ड कम हो गए हैं.

-अभय कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी

जालौन : जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिला पंचायत सदस्य की 25, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 638, ग्राम पंचायत सदस्य की 6939 और ग्राम प्रधान के 575 पदों पर सीधे निर्वाचन होना है. इनके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष यानि ब्लॉक प्रमुख के 9 पदों पर अपरोक्ष रूप से निर्वाचन होना है. जनपद में कुल 10,69,843 ग्रामीण मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

जिला पंचायत राज अधिकारी ने दी जानकारी.

जिला पंचायत सदस्य की सीटें

जनपद में जिला पंचायत सदस्य की 25 सीटें हैं, जिनके नाम हैं - बबीना, अकबरपुर, परासन, चतेला, ऐर, डकोर, जैसारी कलां, गढर, दिरावटी, पहाड़ गांव, कैलिया बुजुर्ग, खकसीस, रेंडर, सिकरीराजा, सहाव, शहजादपुरा, हरौली, मई, जगम्मनपुर, बावली, सिरसा कलार, कुठौंद, महेवा और चुर्खी. इन 25 सीटों में से दो ओबीसी महिला, 4 ओबीसी, 8 अनारक्षित, 4 अनुसूचित जाति, 3 महिला और 3 अनुसूचित जाति महिला के लिए सुरक्षित हैं.


दलित और पिछड़ा वर्ग मतदाता हैं निर्णायक

मतदाताओं की जातीय संख्या के लिहाज से बात करें तो सबसे अधिक संख्या दलित मतदाताओं की है, जो लगभग चार लाख के करीब है. कुशवाहा मतदाताओं की संख्या लगभग एक लाख 25 हजार के करीब अनुमानित हैं. यादव मतदाता 80 हजार के लगभग होने का अनुमान हैं. ब्राह्मण मतदाताओं की संख्या लगभग 1 लाख और ठाकुर लगभग 1 लाख हैं. इनके अलावा लोधी, बरार, कोरी, पाल आदि बिरादरियां भी ग्रामीण अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी मौजूदगी का असर दिखाती हैं.


क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 9 पद

जनपद में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 9 पद हैं, जिनका चुनाव जनता द्वारा चुने गए 639 क्षेत्र पंचायत सदस्य करेंगे. जनपद के 9 क्षेत्र पंचायत हैं- महेबा, कुठोंद, रामपुरा, माधौगढ़, जालौन, कोंच, नदीगांव, डकोर और कदौरा 9 में से 2 अनुसूचित जाति 1 महिला अनुसूचित जाति, 3 अनारक्षित, 1 ओबीसी महिला, 2 ओबीसी और 1 महिला के लिए आरक्षित है.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. परिसीमन के आधार पर इस बार ग्राम पंचायत के 19 वार्ड और क्षेत्र पंचायत के 9 वार्ड कम हो गए हैं.

-अभय कुमार यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.