जालौन: जिले में कालपी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गई है. यहां पेशी पर आया एक मुजरिम पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. मुजरिम के कोर्ट परिसर से फरार होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी के फरार होने के बाद कालपी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. जिले की पूरी पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है, जिससे उसे पकड़ा जा सके.
मामला उरई मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर कालपी कोतवाली के अंतर्गत आने वाले सिविल न्यायालय का है. जानकारी के मुताबिक, जालौन कोतवाली के रावतान इलाके के रहने वाले भूपेंद्र यादव पुत्र जगदीश सिंह के खिलाफ कालपी कोतवाली में धारा 379, 411 और 341 आईपीसी के तहत मामले दर्ज थे. आज भूपेंद्र यादव को कालपी के सिविल न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया था, जब कोर्ट में तलबी होने के बाद उसे गाड़ी में बैठाने के लिये ड्यूटी पर तैनात दारोगा लेकर आ रहे थे, उसी दौरान आरोपी भूपेंद्र ने पेशाब करने का बहाना बनाया. जिसके बाद दारोगा उसे अपने साथ ले जाने लगे, उसी दौरान आरोपी ने दारोगा को धक्का दिया और उनकी गिरफ्तर से छूटकर भूपेंद्र भाग गया.
दारोगा की गिरफ्त से आरोपी के भाग जाने पर इलाके में हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस द्वारा इसकी सूचना आस-पास के थानों के साथ कोतवाली पुलिस को दी गई. जिस पर कालपी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सिविल न्यायालय पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये. उन्होंने पूरे क्षेत्र में पुलिस फोर्स को अलर्ट कर दिया है, जिससे पुलिस गिरफ्त से भागे आरोपी को पकड़ा जा सके. घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- ACB की टीम को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, इंस्पेक्टर घायल, आरोपी फरार