ETV Bharat / state

सर्राफा व्यापारी के घर चोरों ने बोला धावा, 50 किलो चांदी और 1 किलो सोने के आभूषण किए पार - सर्राफा व्यापारी कपिल के घर व दुकान में चोरी

जालौन जिले में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है.असलहा लगाए चोरों ने सर्राफा व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए एक करोड़ रुपये का सोना और चांदी के आभूषणों को लूट लिया. चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

etv bharat
सर्राफा व्यापारी के घर चोरी
author img

By

Published : May 9, 2022, 4:29 PM IST

जालौन: उत्तर प्रदेश में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आये दिन प्रदेश में चोरियां हो रही हैं. जिसके चलते ग्रामवासी दहशत में हैं. जालौन जिले में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. असलहा लगाये चोरों ने सर्राफा व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए एक करोड़ रुपये का सोना और चांदी के आभूषणों को लूट लिया. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुठौंद पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी.

घटना उरई मुख्यालय से कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदारीपुर की है. बताया गया है कि इस क्षेत्र के सबसे बड़े सर्राफा व्यापारी कृष्ण मुरारी के घर रात में चोरों ने हथियारों का सहारा लेते हुए देर रात करोड़ों रुपये के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने गैस कटर के माध्यम से पहले दरवाजे को काटा और फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को पीछे की तरफ घुमाते हुए घर में प्रवेश किया और सोने-चांदी के करोड़ों रुपये की बैग लेकर फरार हो गये. तड़के सुबह इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कुठौंद पुलिस अधीक्षक रवि कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

50 किलो चांदी और 1 किलो लूट ले गए सोना

आपको बता दें कि कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में कालपी रोड स्थित बेनी प्रसाद ज्वेलर्स के नाम से पूरे इलाके में सबसे बड़ी दुकान है. ज्वेलर्स कपिल सोनी का कहना है कि कानपुर से उसके चाचा रामपुरा के काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए थे, दिनभर पूजा अर्चना करने के बाद रात में 8 बजे घर पर पहुंचे, बाद में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद रात्रि 11 बजे वापस आने के बाद परिवार के साथ सो गए, इसी दौरान चोरों ने गैस कटर के माध्यम से दरवाजे को काटा और घर में और दुकान में रखी 50 किलो चांदी और 1 किलो सोना लूट कर भाग गए.

चोरो ने कमर में लगाई थी तमंचा

सर्राफा व्यापारी कपिल के घर व दुकान में जिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, उन्होंने अपनी कमर में हथियार लगाया हुआ था. यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

क्षेत्र में सोने चांदी के आभूषण की लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, सीओ जालौन संतोष कुमार कुठौंद पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. फॉरेंसिक टीम की मदद से गिरोह का पता लगाया जा रहा है.

जालौन: उत्तर प्रदेश में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. आये दिन प्रदेश में चोरियां हो रही हैं. जिसके चलते ग्रामवासी दहशत में हैं. जालौन जिले में चोरों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है. असलहा लगाये चोरों ने सर्राफा व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए एक करोड़ रुपये का सोना और चांदी के आभूषणों को लूट लिया. चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुठौंद पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी.

घटना उरई मुख्यालय से कुठौंद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मदारीपुर की है. बताया गया है कि इस क्षेत्र के सबसे बड़े सर्राफा व्यापारी कृष्ण मुरारी के घर रात में चोरों ने हथियारों का सहारा लेते हुए देर रात करोड़ों रुपये के सोने चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया.

चोरों ने गैस कटर के माध्यम से पहले दरवाजे को काटा और फिर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को पीछे की तरफ घुमाते हुए घर में प्रवेश किया और सोने-चांदी के करोड़ों रुपये की बैग लेकर फरार हो गये. तड़के सुबह इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही कुठौंद पुलिस अधीक्षक रवि कुमार फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.

50 किलो चांदी और 1 किलो लूट ले गए सोना

आपको बता दें कि कुठौंद थाना क्षेत्र के ग्राम मदारीपुर में कालपी रोड स्थित बेनी प्रसाद ज्वेलर्स के नाम से पूरे इलाके में सबसे बड़ी दुकान है. ज्वेलर्स कपिल सोनी का कहना है कि कानपुर से उसके चाचा रामपुरा के काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आए थे, दिनभर पूजा अर्चना करने के बाद रात में 8 बजे घर पर पहुंचे, बाद में शादी समारोह में शिरकत करने के बाद रात्रि 11 बजे वापस आने के बाद परिवार के साथ सो गए, इसी दौरान चोरों ने गैस कटर के माध्यम से दरवाजे को काटा और घर में और दुकान में रखी 50 किलो चांदी और 1 किलो सोना लूट कर भाग गए.

चोरो ने कमर में लगाई थी तमंचा

सर्राफा व्यापारी कपिल के घर व दुकान में जिन चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है, उन्होंने अपनी कमर में हथियार लगाया हुआ था. यह पूरी घटना दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक

क्षेत्र में सोने चांदी के आभूषण की लूटपाट की घटना की जानकारी मिलते ही जालौन के पुलिस अधीक्षक रवि कुमार, सीओ जालौन संतोष कुमार कुठौंद पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरु कर दी. फॉरेंसिक टीम की मदद से गिरोह का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.