जालौन: जिले के एट थाना क्षेत्र के इंगोईखुर्द गांव में एक ही परिवार के चार बच्चे नदी में डूब गए. बताया जा रहा है कि तीन बहनें अपने भाई के साथ नहर में नहाने गई थीं. तेज बहाव के कारण चारों भाई-बहन पानी में डूबने लगे. इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने एक लड़की और एक लड़के को बचा लिया. जबकि दो बच्चियां नहर के तेज बहाव में बह गईं. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एट थाने पुलिस की पुलिस गोताखोर की मदद से दोनों लापता बच्चियों को तलाश कर रही है.
नहर में डूबे 4 बच्चे
उरई मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर इंगोईखुर्द गांव के रहने वाले महबूब नाम के व्यक्ति के चार बच्चे घर में बिना बताए पास की पिरौना नहर में नहाने गए थे. नहर में नहाते वक्त पानी का बहाव तेज आने से बच्चों का संतुलन बिगड़ गया, जिसमें चारों बच्चे नहर के बहाव में बहने लगे. राह चलते ग्रामीणों ने बच्चों को डूबता देख बचाने की कोशिश की, जिसमें महक और अरबाज को गांव वालों ने बचा लिया.
गोताखोर तलाश में जुटे
वहीं दो और बच्चे तेज पानी के बहाव में बह गए. घटना की जानकारी एट कोतवाली को मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का मानना है की नहर काफी गहरी और पानी का बहाव तेज होने के कारण बच्चियों का बचना मुश्किल लग रहा है.