जालौन: कोटरा थाना क्षेत्र के उरई बाईपास के पास तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 25 से अधिक मजदूर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. सभी मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में 7 मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है.
मजदूरों से भरी पिकअप पलटी
- जिले के कोटरा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप पलट गई.
- इस हादसे में 25 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए.
- मजदूर खेत पर हरी मटर की फली तोड़ने के लिए जा रहे थे.
- घना कोहरा होने के कारण चालक अपना संतुलन खो बैठा.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया.