जालौन: एट थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से पुलिस को अवैध देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं. पुलिस ने बताया कि बदमाश पर गैंगस्टर एक्ट के कई मामले जालौन के विभिन्न थानों में दर्ज हैं. ये कई दिनों से फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को न्यायिक हिरासत में भेजकर मामला दर्ज कर लिया है.
गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे शातिर अभियुक्त दिग्विजय उर्फ जीतू सोमई चौराहे के पास किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहा था. तभी चेकिंग अभियान के दौरान थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने बदमाश जीतू को रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा. इस दौरान थानाध्यक्ष ने घेराबंदी करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश जीतू को गिरफ्तार कर लिया.
इसे भी पढ़ें- जालौन: मुआवजा न मिलने से आहत प्रदर्शनकारियों ने रुकवाया हाईवे निर्माण का काम
पुलिस को छानबीन में पता चला कि शातिर जीतू कानपुर देहात का रहने वाला है. इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जालौन जिले के कई थानों में मुकदमें दर्ज हैं. फिलहाल इस पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-डॉ. सतीश कुमार, पुलिस अधीक्षक