जालौन: कदौरा थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जर्जर हाई टेंशन लाइन टूट जाने से तार की चपेट में आकर 20 गायों की मौत हो गई. हादसे के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. हालांकि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया. उप जिलाधिकारी कालपी ने बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद सभी गायों को दफनाया जाएगा. साथ ही गाय मालिकों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया है. साथ ही बिजली विभाग से लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
घटना उरई मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरचंदपुर गांव के पास की है, जहां खेतों से हाईटेंशन लाइन होकर गुजरी है. हालांकि हाईटेंशन लाइन की जर्जर हालत की शिकायत कई बार विद्युत विभाग से ग्रामीणों ने की, लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई, जिसके चलते 11,000 की हाईटेंशन लाइन टूट कर खेत में गिर गई. इस तार की चपेट में आकर 20 बेजुबान गायों की मौके पर ही मौत हो गई. इतनी बड़ी संख्या में गायों की मौत होने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए. मामले को शांत कराने के लिए कदौरा थाना की टीम के साथ उप जिलाधिकारी और सीओ मौके पर पहुंचे.
उप जिलाधिकारी ने स्थिति को नियंत्रण के लिए गाय मालिकों को आश्वासन दिया कि उन्हें मुआवजा दिलाया जाएगा. इसके अलावा पशुपालन विभाग के अधिकारियों को बुलाकर पोस्टमार्टम कराकर सम्मान पूर्वक गायों को दफनाने के लिए तहसीलदार को निर्देशित किया है. उप जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है कि कई बार शिकायत दर्ज होने के बावजूद भी अभी तक हाईटेंशन लाइनों को सही क्यों नहीं किया गया.