जालौन: प्रदेश की योगी सरकार ने गैर प्रांतों में फंसे कामगार मजदूरों की घर वापसी का सिलसिला शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में अहमदाबाद से चलकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन शनिवार को जालौन के उरई रेलवे स्टेशन पर पहुंची. इस ट्रेन में जालौन ,हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कन्नौज, रायबरेली सहित 25 जिलों के मजदूर सवार थे. इन सभी की जालौन जिला प्रशासन ने थर्मल स्क्रीनिंग करा कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की 44 बसों के जरिए उनके गंतव्य स्थान की ओर रवाना कर दिया.
प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल श्रमिक ट्रेन उरई
एडीएम प्रमिल सिंह ने बताया कि गैर प्रांत में फंसे कामगार मजदूरों को लेकर आने वाली ट्रेन की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी, जिसके चलते उरई स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन के पहुंचते ही लोगों को ट्रेन के अंदर ही रहने के लिए कहा . इसके बाद एक एक कंपार्टमेंट से लोगों को बाहर आने दिया और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए थर्मल स्क्रीनिंग कराई गई.
जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को नाश्ते की व्यवस्था के साथ एक पानी की बोतल उपलब्ध कराई इसके बाद प्रशासन ने बिना देर किए 44 मजदूरों को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग की बसों का इंतजाम कर कन्नौज, रायबरेली, उन्नाव, हमीरपुर, बांदा सहित 25 जनपदों के निवासियों को बस में बैठा कर सकुशल उनके गृह जनपदों के लिए रवाना कर दिया.
क्यों स्पेशल श्रमिक ट्रेन को उरई स्टेशन के लिए किया गया डायवर्ट
एसडीएम ने बताया कि पहले यह स्पेशल श्रमिक ट्रेन हमीरपुर स्टेशन पर जानी थी, लेकिन वहां काम होने के कारण इसे उरई स्टेशन के लिए डायवर्ट कर दिया गया, जिसको देखते हुए उरई जिला प्रशासन ने बहुत ही कम समय में कामगार मजदूरों के लिए उत्तम व्यवस्था प्रबंध किए.