ETV Bharat / state

इस विधानसभा सीट पर जीत हासिल कर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देगी रालोद - मैनपुरी लोकसभा सीट

यूपी उपचुनाव पर युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रवेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि उपचुनाव को लेकर दो दिन पहले ही राष्ट्रीय लोकदल और सपा के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें यह तय हुआ है कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेंगी.

Etv Bharat
रालोद की बैठक
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 10:45 PM IST

हाथरस: युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रवेंद्र सिंह पटेल का एक बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि दो दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के बीच समझौता हुआ है, जिसमें यह तय है कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा समाजवादी पार्टी लड़ेगी. वहीं खतौली रालोद के खाते में आई है. हम खतौली सीट जीतकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने कहाकि हमारे मुख्यमंत्री जी का जिस तरह से भेदभाव चल रहा है कि उनका वाला मीठा-मीठा बाकी सब तीखा तीखा, इस आधार पर कानून नहीं चलेगा।

युवा राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में किसान बेहाल है, युवा परेशान है. इस समय हाल यह है कि किससे हम न्याय मांगें. हमारे मुख्यमंत्री जी का जिस तरह से भेदभाव चल रहा है कि उनका वाला मीठा-मीठा बाकी सब तीखा तीखा, इस आधार पर कानून नहीं चलेगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल सदस्यता अभियान चला जा रहा है. 23 दिसंबर तक राष्ट्रीय लोकदल नए लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है. किसानों, युवाओं, नौजवानों को हम जोड़ रहे हैं. इसके माध्यम से हम संगठन को मजबूत कर रहे हैं. जब हमारा संगठन मजबूत हो जाएगा तो कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीत सकेगा.

युवा नेता ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कारियों को सजा मुक्त कर दिया. कोर्ट से भी न्याय व्यवस्था इस तरीके से उजागर की जा रही है, जिसे देखकर लगता है कि किस तरफ हमारा देश जा रहा है. रवेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि निश्चित तौर पर मुद्दों की कोई कमी नहीं है. हम मुद्दों को संकलित करेंगे, जरूरी और बुनियादी मुद्दों को इकट्ठा कर जनता के बीच रखेंगे. हमारा नेता ईमानदार है. साथ ही नेतृत्व भी मजबूत है.

राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन रहा है. विधानसभा चुनाव हमने साथ मिलकर लड़ा था. उपचुनाव में भी हमारी पार्टी का सपा से गठबंधन है. आशा करता हूं कि यह गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन जारी रहेगा. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे कहीं भी टकराव की स्थिति नहीं है.

उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर दो दिन पहले ही राष्ट्रीय लोकदल और सपा के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें यह तय हुआ है कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, वहीं खतौली की विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल चुनाव लड़ेगी और जीतकर मुलायम सिंह जी को श्रद्धांजलि देंगे.

यह भी पढ़ें: हाथरस में पूर्व फौजी ने पत्नी से झगड़े के दौरान की फायरिंग, बेटे की मौत

हाथरस: युवा राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रवेंद्र सिंह पटेल का एक बयान सामने आया है. प्रदेश अध्यक्ष ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि दो दिन पहले राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी के बीच समझौता हुआ है, जिसमें यह तय है कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा समाजवादी पार्टी लड़ेगी. वहीं खतौली रालोद के खाते में आई है. हम खतौली सीट जीतकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे. उन्होंने कहाकि हमारे मुख्यमंत्री जी का जिस तरह से भेदभाव चल रहा है कि उनका वाला मीठा-मीठा बाकी सब तीखा तीखा, इस आधार पर कानून नहीं चलेगा।

युवा राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के समय में किसान बेहाल है, युवा परेशान है. इस समय हाल यह है कि किससे हम न्याय मांगें. हमारे मुख्यमंत्री जी का जिस तरह से भेदभाव चल रहा है कि उनका वाला मीठा-मीठा बाकी सब तीखा तीखा, इस आधार पर कानून नहीं चलेगा. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोकदल सदस्यता अभियान चला जा रहा है. 23 दिसंबर तक राष्ट्रीय लोकदल नए लोगों को जोड़ने का काम कर रहा है. किसानों, युवाओं, नौजवानों को हम जोड़ रहे हैं. इसके माध्यम से हम संगठन को मजबूत कर रहे हैं. जब हमारा संगठन मजबूत हो जाएगा तो कोई भी उम्मीदवार चुनाव जीत सकेगा.

युवा नेता ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कारियों को सजा मुक्त कर दिया. कोर्ट से भी न्याय व्यवस्था इस तरीके से उजागर की जा रही है, जिसे देखकर लगता है कि किस तरफ हमारा देश जा रहा है. रवेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि निश्चित तौर पर मुद्दों की कोई कमी नहीं है. हम मुद्दों को संकलित करेंगे, जरूरी और बुनियादी मुद्दों को इकट्ठा कर जनता के बीच रखेंगे. हमारा नेता ईमानदार है. साथ ही नेतृत्व भी मजबूत है.

राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर समाजवादी पार्टी के साथ हमारा गठबंधन रहा है. विधानसभा चुनाव हमने साथ मिलकर लड़ा था. उपचुनाव में भी हमारी पार्टी का सपा से गठबंधन है. आशा करता हूं कि यह गठबंधन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के साथ राष्ट्रीय लोक दल का गठबंधन जारी रहेगा. हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे कहीं भी टकराव की स्थिति नहीं है.

उन्होंने कहा कि उपचुनाव को लेकर दो दिन पहले ही राष्ट्रीय लोकदल और सपा के बीच एक समझौता हुआ है, जिसमें यह तय हुआ है कि मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, वहीं खतौली की विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल चुनाव लड़ेगी और जीतकर मुलायम सिंह जी को श्रद्धांजलि देंगे.

यह भी पढ़ें: हाथरस में पूर्व फौजी ने पत्नी से झगड़े के दौरान की फायरिंग, बेटे की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.