ETV Bharat / state

मनमुटाव हुआ तो युवक ने घर पहुंचकर युवती को मारी गोली, अस्पताल में मौत - हाथरस में युवती की हत्या

यूपी के हाथरस जिले में युवक ने एक युवती को उसके घर के बाहर ही गोली मार दी. लड़की को गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मथुरा में युवक ने युवती को मारी गोली.
मथुरा में युवक ने युवती को मारी गोली.
author img

By

Published : May 21, 2021, 4:40 AM IST

Updated : May 21, 2021, 10:25 AM IST

हाथरसः जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को गांव कैलोरा में युवक ने युवती पर उसके घर के बाहर ही गोली मार दी. युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. हालांकि पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया था.


एक साल पहले फेसबुक से हुई थी दोस्ती
गांव कैलोरा निवासी 19 वर्षीय लड़की की फेसबुक के माध्यम से एक साल पहले नरेन्द्र उर्फ रिंकू निवासी नगला हसनपुर थाना कोसीकलां, मथुरा से दोस्ती हुई थी. नरेंद्र उससे मिलने गांव भी आने लगा था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. हाल के दोनों में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी. इसके बाद युवक ने गुरुवार की शाम को गांव आकर लड़की को गोली मार दी. हालांकि गांव वालों की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस को युवक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. घटना की जानकारी पर एसपी विनीत जायसवाल, सीओ सिकन्दराराऊ और हाथरस जंक्शन प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में प्रधान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत

तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी और बातचीत होती थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दे डाला. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हाथरसः जिले की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को गांव कैलोरा में युवक ने युवती पर उसके घर के बाहर ही गोली मार दी. युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. लेकिन उसकी जान नहीं बचायी जा सकी. हालांकि पुलिस ने वारदात के बाद आरोपी को तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया था.


एक साल पहले फेसबुक से हुई थी दोस्ती
गांव कैलोरा निवासी 19 वर्षीय लड़की की फेसबुक के माध्यम से एक साल पहले नरेन्द्र उर्फ रिंकू निवासी नगला हसनपुर थाना कोसीकलां, मथुरा से दोस्ती हुई थी. नरेंद्र उससे मिलने गांव भी आने लगा था. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. हाल के दोनों में किसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गई थी. इसके बाद युवक ने गुरुवार की शाम को गांव आकर लड़की को गोली मार दी. हालांकि गांव वालों की मदद से पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस को युवक के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. घटना की जानकारी पर एसपी विनीत जायसवाल, सीओ सिकन्दराराऊ और हाथरस जंक्शन प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें-चुनावी रंजिश में प्रधान को गोलियों से भूना, मौके पर ही मौत

तमंचा और कारतूस बरामद
पुलिस को बताया कि एक वर्ष पूर्व फेसबुक के माध्यम से लड़की से उसकी दोस्ती हुई थी और बातचीत होती थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दे डाला. एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी युवक को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Last Updated : May 21, 2021, 10:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.