ETV Bharat / state

प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भता की ओर कदम बढ़ा रही युवतियां - आत्मनिर्भता की ओर कदम बढ़ा रही युवतियां

यूपी के हाथरस में किशनगढ़ी गांव में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाया गया प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को समाप्त हो रहा है. इस कार्यक्रम में कई युवतियों ने प्रशिक्षण लिया.

प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग ले रही युवतियां.
प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग ले रही युवतियां.
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 4:03 PM IST

हाथरस: जिले के ब्लॉक सासनी के गांव किशनगढ़ी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलते रहते हैं. इस शिक्षण संस्थान में चल रहा ब्यूटीशियन का कोर्स सोमवार को पूरा हो रहा है. इसमें आत्मनिर्भर बनने की इच्छा रखने वाली युवतियों ने प्रशिक्षण लिया.

प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग ले रही युवतियां.

प्रशिक्षण के बाद होंगी आत्मनिर्भर
प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि वह यहां ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए प्रशिक्षण ले रहीं हैं. ट्रेनिंग में उन्हें लिखाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी पूरा जोर दिया जाता है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह आत्मनिर्भर बन अपना खुद का काम शुरू करेंगी.

यहां प्रशिक्षण लेने वाली ज्योति ने बताया कि यहां से काम सीखने के बाद वह निश्चित ही आत्मनिर्भर बनेगी और अपना रोजगार शुरू करेंगी. ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग दे रहीं प्रक्षिशिका अर्चना ने बतया कि सभी प्रशिक्षणार्थी बहुत अच्छे से काम सीख रहे हैं. यहां से जाने के बाद वह अपना खुद का काम कर सकते हैं.

संस्थान के निदेशक छोटे लाल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 33 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य भी कराया जा रहा है, जिससे यह सभी प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अपना खुद का कार्य करें, आत्मनिर्भर बनें.

हाथरस: जिले के ब्लॉक सासनी के गांव किशनगढ़ी स्थित केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में लोगों को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलते रहते हैं. इस शिक्षण संस्थान में चल रहा ब्यूटीशियन का कोर्स सोमवार को पूरा हो रहा है. इसमें आत्मनिर्भर बनने की इच्छा रखने वाली युवतियों ने प्रशिक्षण लिया.

प्रशिक्षण संस्थान में ट्रेनिंग ले रही युवतियां.

प्रशिक्षण के बाद होंगी आत्मनिर्भर
प्रशिक्षणार्थियों ने बताया कि वह यहां ब्यूटी पार्लर शुरू करने के लिए प्रशिक्षण ले रहीं हैं. ट्रेनिंग में उन्हें लिखाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल पर भी पूरा जोर दिया जाता है. यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वह आत्मनिर्भर बन अपना खुद का काम शुरू करेंगी.

यहां प्रशिक्षण लेने वाली ज्योति ने बताया कि यहां से काम सीखने के बाद वह निश्चित ही आत्मनिर्भर बनेगी और अपना रोजगार शुरू करेंगी. ब्यूटी पार्लर की ट्रेनिंग दे रहीं प्रक्षिशिका अर्चना ने बतया कि सभी प्रशिक्षणार्थी बहुत अच्छे से काम सीख रहे हैं. यहां से जाने के बाद वह अपना खुद का काम कर सकते हैं.

संस्थान के निदेशक छोटे लाल ने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 33 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यहां पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिकल कार्य भी कराया जा रहा है, जिससे यह सभी प्रशिक्षण पूरा होने के बाद अपना खुद का कार्य करें, आत्मनिर्भर बनें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.