हाथरस: जिले में एक बीमार महिला की जादू-टोना के चक्कर में जान चली गई. बीमार महिला का पति अपनी पत्नी को लेकर एक तांत्रिक के पास गया, जहां उसने महिला का इलाज किया. तांत्रिक के इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर महिला को जिला अस्पताल लाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पति का कहना है कि उसकी पत्नी को तांत्रिक ने कुछ काली मिर्च खाने को दी थी.
बता दें कि बिसाना गांव के जगदीश की 45 साल की पत्ती रामवती को पेट में दर्द की शिकायत थी. इसके लिए उसने अपनी पत्नी का एक निजी चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड कराया था. रिपोर्ट में उसके लिवर में सूजन सामने आई थी. उसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद जगदीश अपनी पत्नी को लेकर तांत्रिक के पास पहुंचा, लेकिन उसकी इस कोशिश से उसकी पत्नी की जान चली गई.
मृतक महिला के पति जगदीश ने बताया कि उसकी पत्नी दो-तीन दिन से बीमार थी. वह उसे एक तांत्रिक के पास ले गया था, वहां उसकी पत्नी को कुछ काली मिर्च खाने को दी गई थी. घर ले जाते समय उसकी पत्नी की तबीयत बिगड़ने लगी, जहां से वह उसे अस्पताल लाया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
महिला यहां मृत अवस्था में लाई गई थी. कुछ लोग बता रहे हैं कि यह आदमी जादू-टोना करा रहा था, जहां काली मिर्च खाने के बाद महिला बेहोश हो गई थी.
ए.के. सिंह, डॉक्टर, जिला अस्पताल