ETV Bharat / state

Hathras News: उल्टी-दस्त से तीन सगे भाइयों की हालत खराब, दो की मौत - उल्टी दस्त से दो सगे भाइयों की मौत

हाथरस में उल्टी दस्त से तीन सगे भाइयों की हालत गंभीर हो गई. अस्पताल में 2 भाइयों की मौत हो गई.

Hathras News:
Hathras News:
author img

By

Published : Jul 23, 2023, 8:42 PM IST

हाथरस: जनपद के सासनी तहसील क्षेत्र के एक गांव में उल्टी दस्त से 3 सगे भाई पीड़ित हो गए. इसमें से 2 भाइयों की मौत हो गई जबकि तीसरे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो सगे भाइयों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

सासनी तहसील क्षेत्र के गांव ऊतरा निवासी नितिन मजदूरी का काम करता है. उसके 3 बच्चे कार्तिक (5), चिराग (3) और लकी (2) है. रविवार की सुबह अचानक तीनों बच्चों को उल्टी दस्त होने लगी. देखते ही देखते तीनों बच्चों की हालत गंभीर हो गई. परिजन तुरंत तीनों बच्चों को लेकर हाथरस के एक निजी अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने चिराग और लकी को मृत घोषित कर दिया. जबकि बड़े बेटे कार्तिक की हालत गंभीर बनी हुई है. उल्टी दस्त से दो बच्चों के मौत की सूचना पर चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच गई.

चिकित्सक डॉ. शुभम ने बताया कि ऊतरा गांव में उल्टी दस्त से 2 बच्चों के मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर गांव के भी बच्चों की जांच पड़ताल की गई है. आशंका है कि दोनों बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग की वजह से हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीमार बच्चे की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद कारणों का पता चल जाएगा.

हाथरस: जनपद के सासनी तहसील क्षेत्र के एक गांव में उल्टी दस्त से 3 सगे भाई पीड़ित हो गए. इसमें से 2 भाइयों की मौत हो गई जबकि तीसरे भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो सगे भाइयों की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.

सासनी तहसील क्षेत्र के गांव ऊतरा निवासी नितिन मजदूरी का काम करता है. उसके 3 बच्चे कार्तिक (5), चिराग (3) और लकी (2) है. रविवार की सुबह अचानक तीनों बच्चों को उल्टी दस्त होने लगी. देखते ही देखते तीनों बच्चों की हालत गंभीर हो गई. परिजन तुरंत तीनों बच्चों को लेकर हाथरस के एक निजी अस्पताल पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने चिराग और लकी को मृत घोषित कर दिया. जबकि बड़े बेटे कार्तिक की हालत गंभीर बनी हुई है. उल्टी दस्त से दो बच्चों के मौत की सूचना पर चिकित्सकों की टीम गांव पहुंच गई.

चिकित्सक डॉ. शुभम ने बताया कि ऊतरा गांव में उल्टी दस्त से 2 बच्चों के मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर गांव के भी बच्चों की जांच पड़ताल की गई है. आशंका है कि दोनों बच्चों की मौत फूड पॉइजनिंग की वजह से हुई है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बीमार बच्चे की जांच पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद कारणों का पता चल जाएगा.

यह भी पढ़ें- अलीगढ़ में बाइक को टक्कर मार सड़क किनारे पलटी बस, 23 लोग घायल

यह भी पढ़ें- शीतला धाम दर्शन के लिए कानपुर से आ रहे तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, 35 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.